Home Breaking News दिल्ली गुरुग्राम में नौकरी, 8 बजे का नाइट कर्फ्यू बना मुसीबत

दिल्ली गुरुग्राम में नौकरी, 8 बजे का नाइट कर्फ्यू बना मुसीबत

दिल्ली एनसीआर की निजी कंपनियों में नौकरी करने वाले मेरठ के लोगों के लिए रात आठ बजे से शुरू होने वाला कर्फ्यू परेशानी बन गया है। इन लोगों का कहना है कि दिल्ली में ड्यूटी खत्म होने का समय शाम सात बजे से है, ऐसे में रात आठ बजे तक मेरठ अपने घर पहुंचना नामुमकिन है। रात के दस बज जाते हैं, ऐसे में मेरठ पुलिस नाइट कर्फ्यू का हवाला देकर कहीं चालान काट रही है तो कहीं अभद्रता और गालीगलौज करती है।

दरअसल मेरठ में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में नौकरी करते हैं। ये लोग अपने वाहनों से दिल्ली से मेरठ अप-डाउन करते हैं। ऐसे में काम निपटाकर शाम 7 बजे के बाद ही ये लोग मेरठ अपने घर के लिए निकल पाते हैं। घर पहुंचते-पहुंचते रात के 10 या 11 बज जाते हैं।

दिल्ली में रात 10 बजे से कर्फ्यू रहता है जबकि मेरठ में रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाता है। ऐसे में रास्ते में पुलिस इन नौकरी पेशा लोगों को रोककर परेशान करती है। कई बार तो पुलिसकर्मी अभद्रता और गाली गलौज तक उतर आते हैं। आईकार्ड दिखाने के बावजूद पुलिस किसी तरह की कोई छूट नहीं देती है।

Must Read

दिल्ली गुरुग्राम में नौकरी, 8 बजे का नाइट कर्फ्यू बना मुसीबत