Home Breaking News हस्तिनापुर को राजकीय कन्या महाविद्यालय की सौगात

हस्तिनापुर को राजकीय कन्या महाविद्यालय की सौगात

हस्तिनापुर को राजकीय कन्या महाविद्यालय की सौगातमहाभारत कालीन नगरी में प्रदेश के मुखिया आ तो नहीं सके परंतु हस्तिनापुर की महत्ता को समझते हुए राजकीय कन्या महाविद्यालय की सौगात दी है। जिससे हस्तिनापुर क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर है। उम्मीद जगी है कि उनकी बेटियां भी अब उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगी।

हस्तिनापुर में राजकीय कन्या महाविद्यालय बनाए जाने की कवायद काफी समय से चल रही थी। बुधवार को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद डिग्री कालेज की राह आसान हो गई। कालेज बनने के बाद क्षेत्र की बालिकाएं भी सुगम उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी।

इससे पूर्व मवाना के अलावा क्षेत्र मे कोई भी कन्या महाविद्यालय नहीं है। देहात क्षेत्र में दूरस्थ गांवों की बालिकाएं या तो डग्गामार वाहनों से कालेज जाती है या फिर उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। परंतु हस्तिनापुर में डिग्री कालेज स्वीकृत हो जाने से शिक्षा की नई राह खुलेगी। चेयरमैन अरुण कुमार का कहना है क्षेत्र में बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कालेज की बहुत आवश्यकता थी। हस्तिनापुर में कालेज स्थापित होने से देहात की लड़कियां भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी।

Must Read

हस्तिनापुर को राजकीय कन्या महाविद्यालय की सौगात