इसके बाद स्कूल की ओर से ही वह 2016 में पुणे और 2017 में दिल्ली में खेलकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके बाद मार्च 2019 में हरियाणा में हुए ओपन नेशनल में खेलकर स्वर्ण पदक हासिल किया। सात जनवरी को प्रैक्टिस के दौरान उनके सीधे घुटने में चोट लग गई। घुटने में हल्का दर्द होने के कारण ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब ज्यादा दर्द हुआ तो जुलाई में डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने बताया कि हाई ग्रेड एसीएल टीअर लीगामेंट चोटिल हो गई है। जिसे बिना ऑपरेशन के ठीक नहीं किया जा सकता। सर्जरी का खर्चा 50-60 हजार बताया|

आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के कारण वह सर्जरी नहीं करा पा रही थी। कई जगह मदद भी मांगी, लेकिन कुछ नहीं हो सका। चार दिन पहले उन्होंने अपनी सहेली अंजलि बिष्ट के मोबाइल से सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया। इसके दो दिन बाद ही सोनू सूद ने ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए कहा कि तुम आगे भी खेलोगी। क्या अपनी रिपोर्ट साझा कर सकती हो, एक हफ्ते में आपकी सर्जरी हो जाएगी।