Home Breaking News Kerala Lockdown: 31 जुलाई और 1 अगस्त को टोटल लॉकडाउन, केरल की...

Kerala Lockdown: 31 जुलाई और 1 अगस्त को टोटल लॉकडाउन, केरल की 66 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित

Kerala Lockdown: 31 जुलाई और 1 अगस्त को टोटल लॉकडाउन, केरल की 66 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित
keral
कोरोना की दूसरी लहर अभी गई नहीं है। केरल, महाराष्ट्र और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों से कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं। दूसरी लहर पीक में पहुंचने के बाद कोरोना के मामले गिरने शुरू हुए थे, जिस तरह केस में कमी आ रही थी, वह रफ्तार अब थम सी गई है।

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच केरल सरकार की चिंता बढ़ गई है। सरकार ने राज्य में दो दिनों का पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। केरल में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक पूरी तरह से पाबंदियां लागू होंगी। 

50 फीसदी मामले केरल में

कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने शुरू हुए हैं। पिछले 20 दिनों में सबसे ज्यादा केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। देशभर में आ रहे कुल केस में से 50 फीसदी केस केरल से है, जिसके बाद केरल में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है।

कोरोना की दूसरी लहर अभी गई नहीं है। केरल, महाराष्ट्र और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों से कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं। दूसरी लहर पीक में पहुंचने के बाद कोरोना के मामले गिरने शुरू हुए थे, जिस तरह केस में कमी आ रही थी, वह रफ्तार अब थम सी गई है।

80 फीसदी केस केरल, महाराष्ट्र और नॉर्थ ईस्ट के

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, रोजाना 4 लाख मामलों से घटकर 2 लाख तक पहुंचने में 26 दिनों का वक्त लगा था। 2 लाख केस से 1 लाख तक आने में 11 दिन का वक्त लगा। रोज 1 लाख से रोज 50 हजार केस तक आने में 20 दिन लगे, लेकिन अब पिछले 31 दिनों से नए केस 30 से 40 हजार के बीच आ रहे हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक बुधवार को आए आंकड़ों में 80 फीसदी मामले केरल, महाराष्ट्र और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों से हैं।

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 43,159 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 38,525 लोग ठीक हुए और 640 मरीजों की मौत भी हुई। सबसे ज्यादा चिंता केरल बढ़ा रहा है। यहां बुधवार को 22,056 लोग संक्रमित पाए गए, जो कि देश भर के नए संक्रमितों से आधे से अधिक है। 

Kerala Lockdown: 31 जुलाई और 1 अगस्त को टोटल लॉकडाउन, केरल की 66 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

Kerala Lockdown: 31 जुलाई और 1 अगस्त को टोटल लॉकडाउन, केरल की 66 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित