Home Breaking News समझें जिम्मेदारी, ऊर्जा संरक्षण की करें तैयारी

समझें जिम्मेदारी, ऊर्जा संरक्षण की करें तैयारी

प्राकृतिक संसाधनों के खत्म होते भंडार और बढ़ती बिजली खपत को देखते हुए ऊर्जा संरक्षण की ओर सभी को कदम बढ़ाने होंगे। ऊर्जा की मांग को कम करना होगा। तभी बढ़ती मांग पर काबू पाया जा सकता है। एक यूनिट बिजली बचाने का मतलब सवा यूनिट ऊर्जा पैदा करना है। समझें जिम्मेदारी, ऊर्जा संरक्षण की करें तैयारीदेश में उत्तर प्रदेश ऊर्जा खपत के मामले में नंबर एक पर है। औद्योगिक इकाईयों से लेकर घरेलू उपयोग में लगातार बिजली की मांग बढ़ रही है। ऐसे में कई जागरुक नागरिक ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रयासरत हैं। उनके प्रयास दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुके हैं।
समझें जिम्मेदारी, ऊर्जा संरक्षण की करें तैयारी
75 फीसद तक घटाई बिजली खपत
भारतीय सेना से रिटायर्ड मेजर हिमांशु ने सौर ऊर्जा का प्रयोग घरेलू उपयोग में करना शुरू किया है। उसके बाद से बिजली की खपत 75 फीसद घट गई है। माल रोड निवासी हिमांशु कहते हैं कि घर पर 5 किलोवॉट का सोलर पैनल लगाया है। गांव में खेतों पर सिंचाई के लिए सोलर पंप का प्रयोग करते हैं। यह प्रदूषण रहित और सुरक्षित ऊर्जा है। इससे 75 फीसदी तक बिजली खपत कम हुई है।

Must Read

समझें जिम्मेदारी, ऊर्जा संरक्षण की करें तैयारी