Home Breaking News लखीमपुर खीरी हिंसा: राष्ट्रपति कोविंद से मिले राहुल-प्रियंका, कहा- केंद्रीय गृह राज्य...

लखीमपुर खीरी हिंसा: राष्ट्रपति कोविंद से मिले राहुल-प्रियंका, कहा- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाया जाए, तभी किसानों को मिलेगा इंसाफ

लखीमपुर खीरी हिंसा: राष्ट्रपति कोविंद से मिले राहुल-प्रियंका, कहा- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाया जाए, तभी किसानों को मिलेगा इंसाफ
Lakhimpur Kheri Violence, Rahul Gandhi Led Congress Delegation To Meet  President Ramnath Kovind On Death Of Farmers Live Updates, Ajay Mishra  Teni, Ashish Mishra Teni - लखीमपुर खीरी हिंसा: राष्ट्रपति से मिले

लखीमपुर हिंसा की जंग अब राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गई है. बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को लखीमपुर हिंसा से जुड़े तथ्य और ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को उनके पद से हटाने की मांग की है.

राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा, ‘पीड़ित परिवारों का कहना है कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या की. उसे सजा मिलनी चाहिए। हत्या करने वाले (आशीष मिश्रा) के पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं। जब तक वह अपने पद पर रहेंगे, न्याय नहीं मिलेगा। यह हमने राष्ट्रपति को बता दिया है।

राहुल गांधी की बात को आगे बढ़ाते हुए प्रियंका ने यह भी कहा, ‘गृह राज्य मंत्री अपराधी के पिता हैं. जब तक उसकी बर्खास्तगी नहीं हो जाती, तब तक न्याय नहीं हो सकता। शहीद पत्रकारों और किसानों के परिवारों की ये मांग है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि वह खुद आज इस मामले पर सरकार से बात करेंगे.

news shorts

कांग्रेस की 2 बड़ी मांग
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर हमने राष्ट्रपति को सारी जानकारी दे दी है. हमने उनके सामने दो मांगें रखी हैं। पहले बैठने वाले न्यायाधीश द्वारा निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दूसरा- गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को या तो इस्तीफा दे देना चाहिए या बर्खास्त कर देना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल थे।

advt.

आखिरी अरदास में लखीमपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी
लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार को तिकुनिया में अंतिम अरदास (श्रद्धांजलि सभा) की गई। इसमें प्रियंका गांधी भी पहुंचीं। हालांकि, उन्हें मंच पर जगह नहीं मिली। प्रियंका ने किसानों को श्रद्धांजलि दी थी. इससे पहले वाराणसी में किसान न्याय यात्रा निकाली गई। इसमें प्रियंका ने मंच से ऐलान किया था कि वह मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे तक आंदोलन करती रहेंगी.

लखीमपुर में आयोजित अंतिम अरदास में प्रियंका गांधी शामिल हुई थीं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

लखीमपुर खीरी हिंसा: राष्ट्रपति कोविंद से मिले राहुल-प्रियंका, कहा- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाया जाए, तभी किसानों को मिलेगा इंसाफ
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

लखीमपुर खीरी हिंसा: राष्ट्रपति कोविंद से मिले राहुल-प्रियंका, कहा- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाया जाए, तभी किसानों को मिलेगा इंसाफ