Home Breaking News श्री राम जन्मभूमि समारोह को लेकर श्रद्धालुओं मे उत्साह

श्री राम जन्मभूमि समारोह को लेकर श्रद्धालुओं मे उत्साह

5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन महोत्सव को लेकर शहर में उल्लास है। कुछ मंदिर समिति की ओर से मंदिरों के बाहर एलईडी लगाकर लाइव प्रसारण की तैयारी है। इसे लेकर जिला प्रशासन को आवेदन भी किए जा रहे हैं। मंदिर समितियों का कहना है कि मंदिरों में ध्वज पताका लहराई जाएंगी और दीप जलेंगे। कई मंदिरों में निशुल्क दीपक वितरण भी किए जा रहे हैं।

ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ.महेश बंसल और महामंत्री सचिन सिंघल ने बताया कि शिवरात्रि पर मंदिर के बाहर एलईडी के जरिए भीतर का प्रसारण किया जाता है। कई धर्मावलंबी व समाजसेवी एलईडी के जरिए श्रीराम जन्मभूमि पूजन का प्रसारण दिखाने के लिए कह रहे हैं क्योंकि मंदिर नहीं खोले जा रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन से अनुमति लेने को कहा गया है।

मोहनपुरी दयालेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक पंकज जोली ने कहा कि यह क्षण हर किसी के लिए गौरव का है। उन्होंने बताया कि मंदिर में झालर और दीपक की सज्जा के साथ एलईडी लगाकर लाइव प्रसारण का विचार है। जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात कर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके अलावा कुछ समाजसेवी एवं धार्मिक संगठनों की ओर से भी शहर के मुख्य चौराहों पर लाइव प्रसारण के लिए एलइडी लगाने की तैयारी की जा रही है।

Must Read

श्री राम जन्मभूमि समारोह को लेकर श्रद्धालुओं मे उत्साह