मलकपुर गांव की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान अंशु तोमर की शादी महाराजगंज के नेशनल पहलवान धर्मेंद्र यादव से तय हुई। लॉकडाउन से पहले 5 मई को शादी का दिन रखा गया, लेकिन लॉकडाउन के चलते धर्मेंद्र सोमवार को मात्र दो बारातियों, अपने भाइयों सुनील व राजू के साथ मलकपुर गांव में अंशु तोमर को ब्याहने पहुंचे।
यहां पर बारातियों का स्वागत अलग ही तरीके से हुआ जिसमे सबसे पहले सबके सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए। इस दौरान सभी मास्क में नजर आए। दोपहर के समय मास्क लगाए दूल्हा धर्मेंद्र और दुल्हन अंशु तोमर में सैनिटाइजर से एक दूसरे के हाथ धुलवाए। उसके बाद मास्क लगाकर ही जयमाला पहनाई। घराती और बारातियों के खाना खाने के बाद फेरों की रस्म हुई। खास बात यह रही कि दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्यों ने वीडियो कॉल से शादी देखी।
अंशु के पिता के पिता सत्यवीर सिंह ने बताया कि –
शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। शादी में सभी लोग मास्क लगाकर रहे और सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर स्वागत किया गया। मास्क के साथ शादी की रस्में हुई, जिससे शादी यादगार बन गई।
दोनों साथ करते थे प्रैक्टिस
मलकपुर गांव की महिला पहलवान अंशु तोमर, नन्दनी नगर गोंडा के स्टेडियम में काफी समय से राष्ट्रीय टीम के अन्य पहलवानों के साथ अभ्यास कर रही थीं। यहीं पर अंशु की मुलाकात महराजगंज के राष्ट्रीय पहलवान धर्मेंद्र के साथ हुई। पिछले चार साल से दोनों एक-दूसरे को जानते थे।
