Home Breaking News बाजार व दुकानों तक ही सिमटा लॉकडाउन

बाजार व दुकानों तक ही सिमटा लॉकडाउन

बाजार व दुकानों तक ही सिमटा लॉकडाउन

प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित 55 घंटे का साप्ताहिक लॉकडाउन मेरठ में केवल बाजार और दुकानों पर ही सख्ती तक सिमट कर रह गया है। या यूं कहा जाए कि व्यापारी खुद ही दुकानें नहीं खोलते, लेकिन दूसरी तमाम गतिविधियां जारी रहती हैं। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस कोई प्रयास नहीं करती। पूरे दिन और रातभर सड़कों पर जमकर वाहन दौड़ते हैं। लोग घरों से बाहर निकलकर पैदल भी खूब घूमते हैं, लेकिन उन्हें न कोई रोकता है और न ही टोकता है।

त्तर प्रदेश के सभी जनपदों में शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाया हुआ है। मेरठ जनपद में लॉकडाउन की यह व्यवस्था केवल पहले सप्ताह सख्ती के साथ लागू रही। उसके बाद से लगातार जनता मनमानी कर रही है। लॉकडाउन का अगर कोई पालन कर रहा है तो वह है बाजार। शहर में कुछ इलाकों को छोड़ दें तो शत प्रतिशत व्यापारी अपनी दुकानें दोनों दिन बंद रखते हैं।

इस बार भी ऐसा ही हुआ, लेकिन दूसरी कोई भी व्यवस्था सफल नहीं हो सकी। सब्जी, फलों के साथ-साथ तमाम सामग्री की बिक्री के ठेले दिनभर सड़कों पर सजे रहे। शनिवार को सुबह लोग आजादी का जश्न मनाने और ध्वजारोहण कराने के लिए घरों से निकले थे। उस समय तो सख्ती से छूट की बात समझ में आती है, लेकिन शहर की सड़कों पर शनिवार के साथ साथ रविवार को भी दिनभर वाहनों का मेला लगा रहा। चौराहों और बैरियरों पर पुलिस बल तैनात तो रहा, लेकिन उन्होंने किसी को नहीं टोका।

Must Read

बाजार व दुकानों तक ही सिमटा लॉकडाउन