Home Breaking News बिजनौर में मुआवजे के लिए महापंचायत में जुटेंगे जिलेभर के किसान

बिजनौर में मुआवजे के लिए महापंचायत में जुटेंगे जिलेभर के किसान

बिजनौर जिले की तहसील धामपुर के शेरकोट क्षेत्र में नेशनल हाईवे 74 के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे का विवाद सुलझता नजर नहीं आ रहा है। 27 दिनों से धरने पर बैठे लोगों की मांगों का कोई समाधान ना होने के चलते अब बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। इसके लिए भारतीय किसान यूनियन पूरी तरह से तैयारी कर रहा है। 21 नवंबर को शेरकोट में धरना स्थल पर भी महापंचायत करने का फैसला किया गया है।बिजनौर में मुआवजे के लिए महापंचायत में जुटेंगे जिलेभर के किसानअब शुक्रवार को इसके लिए धामपुर में एक बैठक की गई, जिसमें पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन पूरी तरह से तैयारी कर रहा है। भाकियू ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों से धरना स्थल पर बैठे लोगों का समर्थन करने पर चर्चा की है। इसके चलते 21 तारीख को होने वाली महापंचायत में जिले भर से कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

Must Read

बिजनौर में मुआवजे के लिए महापंचायत में जुटेंगे जिलेभर के किसान