हिंदू नाबालिग लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर नशे का आदी बनाने वाले अयान उल गैंग के तीन शातिरों को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है। महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी ने कहा कि अयान गैंग को नहीं पकड़ा गया तो डग आउट कैफे एंड रेस्तरां में चल रहे हुक्का बार के मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाएगा। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपित अयान पर पोक्सो एक्ट भी लगाने की मांग की गई।
गढ़ रोड-शास्त्रीनगर स्थित डग आउट कैफे एंड रेस्तरां में नाबालिग लड़कियों को हुक्का पिलाते समय अयान उल का वीडियो वायरल हुआ था। नौचंदी पुलिस ने कैफे सील कर दिया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर कैफे मालिक सुमित चौधरी और मैनेजर अविनाश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट से जमानत मिल गई।
हैरत की बात है कि अभी तक भी पुलिस वीडियो पर संज्ञान लेकर अयान पर पोक्सो एक्ट नहीं बढ़ा पाई है। इस कृत्य में अयान अकेला नहीं था। उसने थाने में दिए बयान में बताया कि ढवाई नगर के दानिश, सुहैल और अमान भी उसके साथ थे। एडीजी राजीव सभरवाल ने कहा कि मामल में एसएसपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही अयान ने जिन युवकों के नाम बताए थे उनसे भी पूछताछ करने के आदेश दिए जा चुके हैं।