Home Breaking News मास्क-सैनिटाइजर के साथ बीएड प्रवेश परीक्षा आज

मास्क-सैनिटाइजर के साथ बीएड प्रवेश परीक्षा आज

मास्क-सैनिटाइजर के साथ बीएड प्रवेश परीक्षा आज

कोरोना संक्रमण के बीच मेरठ-सहारनपुर मंडल के 106 केंद्रों पर आज दो पालियों में बीएड प्रवेश परीक्षा होगी। नौ से 12 और दो से पांच बजे तक प्रस्तावित इस परीक्षा में मेरठ में 44 केंद्रों पर 18 हजार आठ सौ परीक्षार्थी पेपर देंगे। दोनों मंडलों में 53 हजार छात्र-छात्राएं पेपर देंगे।

छात्रों को केंद्रों पर सुबह आठ बजे तक पहुंचना होगा। केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग से परीक्षार्थियों की जांच होगी। छात्रों के लिए मास्क और सैनिटाइजर लेकर आना अनिवार्य है। सुबह एक बार एंट्री के बाद छात्रों को पेपर खत्म होने से पहले बाहर आने की अनुमति नहीं है, ऐसे में अपने साथ खाना और पानी की बोतल जरूर लेकर आएं। साथ आ रहे परिजन भी अपने साथ पानी, खाना रखें। साथ ही मास्क लगाकर आएं।

शनिवार को सीसीएसयू के नोडल समन्व्यक प्रो. पीके मिश्रा ने सभी केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षकों से जूम एप पर मीटिंग करते हुए तैयारियों की समीक्षा की। मेरठके सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी हो गई है। परीक्षा सामग्री के साथ ही केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर पहुंच गए।

एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में करीब 19 हजार परीक्षार्थियों के 44 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। साथ ही परीक्षा के लिए करीब दो हजार कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसी स्थिति में डीएम के आदेश के तहत परीक्षार्थियों और परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। इसके लिए परीक्षार्थियों और उनके परिजनों को प्रवेश पत्र की कापी साथ रखनी होगी। इसी तरह परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों को पहचान पत्र के आधार पर छूट रहेगी।

Must Read

मास्क-सैनिटाइजर के साथ बीएड प्रवेश परीक्षा आज