Home Breaking News मेरठ : लोहे का पुल पार करते समय 11 साल का बच्चा...

मेरठ : लोहे का पुल पार करते समय 11 साल का बच्चा 12 फिट गहरे नाले में गिरा; सर्च ऑपरेशन जारी

नाला

उत्तरप्रदेश के मेरठ में खुले नाले अब शहरवासियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। सोमवार को मेरठ में नगर निगम की इसी लापरवाही के चलते एक बच्चा पुल पार करते समय नाले में गिर गया और बह गया। बच्चे को बचाने के लिए आसपास के लोगों ने नाले में छलांग लगाई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद नगर निगम से मंगाई गई दो जेसीबी भी बच्चे की तलाश में लगाई गई हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। बच्चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके के अहमदनगर का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला 11 साल का अनस सोमवार को कमेला रोड पर ताज पैलेस के पास नाले पर बने लोहे के पुल से गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दोरान उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया। यह नाला 12 फीट गहरा है।अनस को नाले में बहता देख वहां मौजूद रिजवान बिहारी ने शोर मचाते हुए छलांग लगा दी, लेकिन बारिश के कारण नाले के तेज बहाव में अनस बह गया। उसको काफी देर तक तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई सुरग नहीं लगा।

3 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

सूचना पर सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया व इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट राम संजीवन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। क्षेत्र के कई लोग भी रस्सियों के सहारे नाले में कूद गए और बच्चे की तलाश की, लेकिन अनस का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद नगर निगम से दो जेसीबी व दमकल की टीम को भी बुलाया गया है। करीब 3 घंटे से स्थानीय लोग और जेसीबी की मदद से पुलिस बच्चे की तलाश में लगी है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। उधर बारिश के चलते सर्च ऑपरेशन में बाधा भी आ रही है।

बदहाल हो चुका है पुल

दरअसल, अहमदनगर में कमेला रोड पर ताज पैलेस के पास नाले के ऊपर करीब ढाई फीट चौड़ा एक लोहे के जाल का पुल बना हुआ है। इस पर न तो कोई रेलिंग है और न ही अन्य कोई सुरक्षा इंतजाम। यहां लगी जालियां भी गल चुकी हैं। इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार करते हैं। बारिश के कारण पुल पर फिसलन हो रही थी, जिससे अनस का पैर फिसल गया और वह बह गया।

सफाईकर्मी ने बचाई युवक की जान

उधर सूरजकुंड नाले में भी सोमवार को एक युवक गिर गया। बारिश के चलते पानी का बहाव तेज होने के कारण वह बह गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे सफाई कर्मचारी राज ने युवक को डूबता देखकर नाले में छलांग लगा दी और युवक को बचा लिया। राज ने युवक को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह तक नहीं की। लोगों ने नगर निगम से राज को सम्मानित करने की अपील की है।

मेरठ : लोहे का पुल पार करते समय 11 साल का बच्चा 12 फिट गहरे नाले में गिरा; सर्च ऑपरेशन जारी
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ : लोहे का पुल पार करते समय 11 साल का बच्चा 12 फिट गहरे नाले में गिरा; सर्च ऑपरेशन जारी