Home Breaking News मेरठ: फाइनेंस कंपनी कार्यालय में बंदूक के बल पर 4 युवकों...

मेरठ: फाइनेंस कंपनी कार्यालय में बंदूक के बल पर 4 युवकों ने की लूट, बाइक सवार लुटेरे हुए सीसीटीवी में कैद

मेरठ: फाइनेंस कंपनी कार्यालय में बंदूक के बल पर 4 युवकों ने की लूट, बाइक सवार लुटेरे हुए सीसीटीवी में कैद

मेरठ में व्यापारी के नौकर से 4 लाख की घटना का खुलासा भी नहीं हुआ कि मंगलवार को चार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर लूट को अंजाम दिया. लूट के बाद बदमाश गढ़ रोड की ओर भाग गए। पुलिस ने लिसाडिगेट के कई लुटेरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है. सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक पर भागते हुए भी पकड़े गए हैं।Read Also:-बुलंदशहर: बेटों ने ही की थी हेड कांस्टेबल पिता की हत्या, छह माह पहले 50 लाख रुपये के लिए दो बेटों ने की थी गला घोट कर हत्या

Shudh bharat

कंपनी का ऑफिस घर पर है
मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर एल ब्लॉक निवासी संजीव गोयल के घर में गर्वित फाइनेंस कंपनी है। मंगलवार दोपहर एक स्कूटी और बाइक पर सवार 4 युवक उनके कार्यालय पहुंचे। एक युवक कार्यालय के बाहर खड़ा था, जबकि तीन युवक कार्यालय के अंदर पहुंचे। मोबाइल फाइनेंस कराने की बात कहकर युवक ने संजीव व अपने साथ मौजूद एक महिला कर्मचारी को उलझा दिया।

इस दौरान अचानक युवकों ने उन दोनों पर पिस्तौल तान दी। और 51 हजार रुपये लूट, कार्यालय में रखी संजीव की दो अंगूठियां व दो मोबाइल और फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद जब संजीव ने शोर मचाया तो व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।

news shorts

गढ़ रोड की ओर भाग निकले
घटना के बाद युवक को बाइक और स्कूटी से गढ़ पीवीएस रोड की ओर फरार बताया गया. पुलिस ने शास्त्रीनगर में कई जगह सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक फुटेज में आए हैं। एल ब्लॉक का इलाका हापुड़ रोड और लिसाडिगेट से लगा हुआ है। ऐसे में पुलिस का मानना ​​है कि लिसाडिगेट के गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है.

व्यवसायी ने कहा कि पुलिस ने गश्त नहीं की
लूट की घटना के बाद यूनाइटेड ट्रेड यूनियन के पूर्व महासचिव अरुण वशिष्ठ, सुधांशु महाराज और दलजीत चौधरी समेत कई कारोबारी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह मेडिकल व नौचंदी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान व्यापारियों ने शहर में जंगलराज का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बाद में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लेगी।

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मेरठ: फाइनेंस कंपनी कार्यालय में बंदूक के बल पर 4 युवकों ने की लूट, बाइक सवार लुटेरे हुए सीसीटीवी में कैद
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ: फाइनेंस कंपनी कार्यालय में बंदूक के बल पर 4 युवकों ने की लूट, बाइक सवार लुटेरे हुए सीसीटीवी में कैद