Home Breaking News मेरठ: दर्दनाक हादसा, 3 की लोगों मौत, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज़ रफ़्तार...

मेरठ: दर्दनाक हादसा, 3 की लोगों मौत, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज़ रफ़्तार कार 7 फीट चौड़े डिवाइडर पर युवक को कुचलते हुए चढ़ी

मेरठ: दर्दनाक हादसा, 3 की लोगों मौत, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज़ रफ़्तार कार 7 फीट चौड़े डिवाइडर पर युवक को कुचलते हुए चढ़ी

मेरठ में शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-देहरादून हाईवे पार कर रहे एक युवक को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित हो गई। उसे कुचलते हुए, डिवाइड पर चढ़ते हुए, रॉन्ग साइड में चली गई और विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए।Read Also:-बिहार: गया में नक्सलियों का तांडव, एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी पर लटकाया, उड़ा दिया घर भी को विष्फोटक से

news shorts

हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 12 लोग सवार थे। जिन्हें कोई चोट नहीं आई है। कार सवार गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे थे।

कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा थी पुलिस ने बताया कि रात में कार की रफ्तार तेज थी। इससे कार करीब डेढ़ फुट ऊंचे और सात फुट चौड़े डिवाइडर पर चढ़कर सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई। अगर स्पीड कम होती तो चालक कार को कंट्रोल कर सकता था। पुलिस का मानना ​​है कि कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रही होगी।

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर मेरठ के कंकरखेड़ा में रात एक बजे मनीष शर्मा (30 साल) अपने साथी रोहित (28 साल) के साथ पोलो कार से गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहा था। सड़क पार कर रहे कंकरखेड़ा निवासी महेंद्र (45) को बचाने का प्रयास किया। जिसके बाद कार महेंद्र को रौंदकर डिवाइडर पर चढ़ गई और सड़क पर सामने से आ रही बस में जा घुसी। हादसे में मथुरा निवासी मनीष शर्मा और रोहित शर्मा की मौत हो गई। पैदल सड़क पार करने वाले महेंद्र की भी मौत हो गई।

हैंडल रोहित के पेट में घुस गया था।
पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को कार से निकल ने का प्रयास किया। लेकिन निकला नहीं जा सका। करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस ने कार का एक साइड काट कर दोनों को बाहर निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि दोनों कार की आगे की सीट पर थे। रोहित के पेट में फंसा था कार का हैंडल, दूसरे अन्य साथी मनीष की भी दर्दनाक मौतहो गई।

24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा
दूसरा हादसा शनिवार रात 24 घंटे में कंकरखेड़ा में हुआ। इससे पहले शुक्रवार की रात कंकरखेड़ा क्षेत्र में ही मेरठ करनाल हाईवे पर बहन की शादी का कार्ड बांटने से दो चचेरे भाई अरविंद व चचेरे भाई की मौत हो गई। तीन बहनों में अरविंद इकलौता भाई था, जिसके पिता की भी पूर्व में मौत हो चुकी थी।

Shudh bharat

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मेरठ: दर्दनाक हादसा, 3 की लोगों मौत, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज़ रफ़्तार कार 7 फीट चौड़े डिवाइडर पर युवक को कुचलते हुए चढ़ी
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ: दर्दनाक हादसा, 3 की लोगों मौत, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज़ रफ़्तार कार 7 फीट चौड़े डिवाइडर पर युवक को कुचलते हुए चढ़ी