उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना का कहर शुरू हो गया है। तीन दिन में बिजनौर के डाक्टर सहित तीन की मौत हो चुकी है। वहीं तीन दिनों में कुल 62 नए केस आ चुके हैं।
मेरठ में मंगलवार को आठवीं मौत और 11 नए केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आठवीं मौत वाले व्यक्ति की रिपोर्ट भी बाद में आई।
मेरठ में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवशक्तिनगर निवासी व्यक्ति की सोमवार शाम मौत हो गई थी। मौत के बाद सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार दोपहर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
उधर, देर रात सीएमओ डॉ. राजकुमार और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि –
- मंगलवार को कुल 11 केस कोरोना संक्रमित पाए गए।
- मेरठ में अब संक्रमितों की कुल संख्या 176 हो गई है।
- कोरोना से प्रदेश में आगरा के बाद सबसे अधिक आठ मौत मेरठ में ही हुई हैं।
- आगरा में 14 लोगों की मौत हुई है।
मेरठ में तीन दिन
- 3 मई को 26 केस, एक मौत
- 4 मई को 25 केस, बिजनौर के निजी डाक्टर की मौत
- 5 मई को 11 केस, फेरी लगाने वाले की मौत