लॉकडाउन में दो माह से बंद पड़े निर्माण कार्य को जिला प्रशासन ने शुरू करने की अनुमति दे दी है। आज से परतापुर क्षेत्र में काम शुरू करने की प्लानिंग की जाएगी।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के चौथे चरण में परतापुर से डासना (31किमी) तक काम तेज गति से होना है। कुछ दिन पहले प्रशासन ने सिर्फ ग्रामीण इलाके में काम करने की अनुमति दी थी। परतापुर तक काम मिलने की अनुमति के बाद रास्ता साफ हो गया है।
अब एक्सप्रेसवे के काशी, अच्छरोंडा और परतापुर इलाके में भी काम शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इन इलाकों में ही काफी काम अटका हुआ था। परतापुर में एक्सप्रेसवे का प्रमुख केंद्र है। यहां काम शुरू होने से एक्सप्रेसवे रफ्तार पकड़ेगा।