Home Breaking News मेरठ के किसान का बेटा होटल मैनेजमेंट में यूपी टॉपर

मेरठ के किसान का बेटा होटल मैनेजमेंट में यूपी टॉपर

अच्छे स्कोर की उम्मीद थी लेकिन यूपी टॉप करूंगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। 2016 में इंटर करने के बाद एसएससी की तैयारी में जुट गया। उसकी तैयारी में ही जुटा हुआ हूं। कॉलेज अभी तय नहीं किया, लेकिन मेरठ को प्राथमिकता दूंगा। इस कोर्स में प्रवेश लूंगा।

यह कहना है पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के सोमवार शाम जारी रिजल्ट और इसमें ग्रुप एच में प्रदेश टॉपर बने अनुज चौधरी का। यह ग्रुप होटल मैनेजमेंट एंड कैटेरिंग टेक्नोलॉजी का है। अनुज ने इस ग्रुप में सर्वाधिक 348 अंक हासिल किए हैं। अनुज चौधरी रोहटा ब्लॉक के रसूलपुर जाहिद गांव के रहने वाले हैं। अनुज के पिता मनवीर सिंह किसान हैं और मम्मी राकेश देवी गृहिणी। परिवार में एक बहन हैं। अनुज ने जनता इंटर कॉलेज कल्याणपुर से वर्ष 2014 में 10वीं और 2016 में 12वीं पास की। अनुज ने 10वीं में 70 फीसदी और 12वीं में 68 फीसदी अंक हासिल किए।

अनुज के अनुसार इंटर करने के बाद उन्होंने एसएससी की तैयारी शुरू कर दी। अनुज सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हुए हैं। अनुज के मुताबिक एसएससी की तैयारी में अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग का पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में फायदा मिला। अनुज के अनसुार परीक्षा में अच्छे स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन अपने ग्रुप में टॉप करूंगा, ऐसा नहीं सोचा था। अनुज ने सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।

Must Read

मेरठ के किसान का बेटा होटल मैनेजमेंट में यूपी टॉपर