Home Breaking News मेरठ: 10 फर्जी डॉक्टरों पर एफआईआर, मरीजों का इलाज एमबीबीएस बन...

मेरठ: 10 फर्जी डॉक्टरों पर एफआईआर, मरीजों का इलाज एमबीबीएस बन कर रहे थे, सीएमओ की जांच में मिली डिग्री फर्जी

मेरठ: 10 फर्जी डॉक्टरों पर एफआईआर, मरीजों का इलाज एमबीबीएस बन कर रहे थे, सीएमओ की जांच में मिली डिग्री फर्जी

खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज करने वाले 10 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन डॉक्टरों के खिलाफ सीएमओ से शिकायत की गई थी। सीएमओ द्वारा गठित उच्च जांच समिति ने पाया कि ये झोलाछाप मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। पूर्व में भी उन्हें नोटिस दिया गया था। लेकिन सभी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया।Read Also:-सीबीएसई(CBSE) 10वीं, 12वीं टर्म-1 एग्जाम की डेटशीट घोषित, छात्र यहां चेक करें लिस्ट

मेरठ शहर में शादी, सगाई और अन्य आयोजनों में फैंसी पंडाल, फूलों की स्टेज, गद्दे, बिस्तर, क्रॉकरी व अन्य सामान के लिए संपर्क करें
गुप्ता टेंट हाउस एंड वेडिंग प्लानर : 82184346947397978781

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन के निर्देश पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने 10 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपियों में बिजेंद्र स्वरूप जेल चुंगी, फिरदौस गांव पिथलोकर थाना सरधना, सुनील कुमार निवासी रिठानी, कौसर अली आसिफाबाद थाना परीक्षितगढ़, प्रमोद तोमर थाना कोतवाली शाहपीर गेट के पास, अनुज सिरोही गांव समसपुर थाना हस्तिनापुर, फरमान के पास शामिल हैं. आरटीओ ब्रिज शास्त्रीनगर, डाल चंद मीनाक्षीपुरम थाना गंगानगर, अजय शर्मा और सरधना निवासी सुदेश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार सुशांत सिटी, शाहना परवीन परवीन नर्सिंग होम सरधना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

एमबीबीएस बताकर मरीजों से ठगी
डॉक्टर सुधीर का कहना है कि जांच कमेटी में यह बात सामने आई कि ये 10 झोलाछाप इलाज के नाम पर मरीजों को ठग रहे हैं. जिनकी फीस 700 रुपये तक थी और मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराकर नियमों के खिलाफ उनका इलाज किया जा रहा था. जिसमें किसी के पास एमबीबीएस की डिग्री नहीं है। झूठा डॉक्टर बनकर बीमारों का इलाज करते पाया गया। इन सभी के खिलाफ सीएमओ कार्यालय में लिखित शिकायत भी मिली थी। इन शिकायतों के आधार पर सीएमओ ने टीम गठित कर इसकी जांच कराई।

Shudh bharat

क्लीनिक और अस्पतालों के लिए
सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन का कहना है कि जांच में पता चला है कि सभी ने क्लीनिक खोल रखी है. उनके क्लीनिक में 10 से 50 मरीज इलाज के लिए आते हैं। वहीं शहाना परवीन ने सरधना में अपने नाम पर नर्सिंग होम भी बनवाया है। इन सभी को 4-4 नोटिस दिए गए, लेकिन नोटिस देने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई की है।

सीएमओ का बयान
सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन का कहना है कि ये सभी फर्जी डॉक्टर हैं, जिनके खिलाफ शिकायत मिली थी. जांच के बाद कार्रवाई की गई है। पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है।

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

news shorts
मेरठ: 10 फर्जी डॉक्टरों पर एफआईआर, मरीजों का इलाज एमबीबीएस बन कर रहे थे, सीएमओ की जांच में मिली डिग्री फर्जी
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ: 10 फर्जी डॉक्टरों पर एफआईआर, मरीजों का इलाज एमबीबीएस बन कर रहे थे, सीएमओ की जांच में मिली डिग्री फर्जी