आज देर रात आई रिपोर्ट में फिर से एक बार 9 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं और इन 9 रिपोर्ट्स को मिलकर आज कुल 24 केस सामने आ चुके हैं
आज दोपहर में 14 नए मामले सामने आये थे जिनमे सभी मरीज नविन मंडी से जुड़े हुए थे
फिर आज एक केस शाम में आया जो शाह्पीर गेट का है, इस तरह आज शाम ८ बजे तक आज का आंकड़ा 15 था
लेकिन अभी देर रात आई रिपोर्ट्स ने फिर से मेरठवासियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं और अब 9 मामले और सामने आ चुके हैं
अब इस तरह 24 घंटे में 49 मामले सामने आ चुके हैं जो खुद में चोंकाने वाले हैं
अब मेरठ में कुल मरीजो की संख्या 166 पहुँच चुकी हैं (इनमे से एक मरीज कानपुर में भर्ती हैं और अभी तक 7 मौत भी हो चुकी हैं