Home Breaking News मेरठ: मोबाइल लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के मोबाइल समुद्र के...

मेरठ: मोबाइल लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के मोबाइल समुद्र के रास्ते विदेशों में बेचते थे, आईफोन मुख्य निशाना होता था, गिरोह का सरगना फरार

मेरठ: मोबाइल लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के मोबाइल समुद्र के रास्ते विदेशों में बेचते थे, आईफोन मुख्य निशाना होता था, गिरोह का सरगना फरार

मेरठ में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो चोरी के मोबाइल को मुंबई से समुद्र के रास्ते विदेशों में बेचता था। उनका निशाना आईफोन पर ज्यादा रहता था।

आरोपी गिरफ्तार।

मेरठ में एसओजी और दिल्ली गेट पुलिस ने लूटे गए मोबाइल को मुंबई से समुद्र के रास्ते विदेशों में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। घंटाघर टाउन हॉल के पास से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 10 लाख रुपये कीमत के 20 मोबाइल बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सरगना शरद गोस्वामी फरार है।Read Also:-करीब आठ हजार पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, दिल्ली-एनसीआर से बाहर ले जाने पर मिलेगा अनापत्ति प्रमाण पत्र, पढ़ें पूरी खबर

whatsapp gif

पुलिस लाइन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि इनाम निवासी गली नंबर 25 फतेहुल्लापुर, अरशद निवासी गली नंबर 27 फतेहुल्लापुर लिसारी गेट, अनस निवासी मकबरा डिग्गी रेलवे रोड, मेहताब निवासी सुहैल गार्डन लिसादी गेट और नाजिम निवासी शौकिन गार्डन लिसाड़ी. द्वार। गिरफ्तार किया गया, जबकि महफूज निवासी खट्टा रोड ब्रह्मपुरी और इमरान निवासी मकबरा डिग्गी रेलवे रोड फरार हैं।

मुख्य आरोपी इनाम ने बताया कि वह अपने साथियों अरशद, अनस, मेहताब और नाजिम से मोबाइल लूट की करवाता था। इसके बाद इनामी चारों से पांच से दस हजार में मोबाइल खरीदता था और मोबाइल माफिया शरद गोस्वामी और महफूज को 20-25 हजार रुपये में बेच देता था। शरद इन मोबाइल को थाईलैंड, बांग्लादेश समेत कई देशों में बेचता था। एसपी सिटी का कहना है कि शरद के पकड़े जाने के बाद यह स्पष्ट होगा कि उसने कब और किस देश में मोबाइल बेचे।

dr vinit new

आईफोन हुआ करता था इनका निशाना
आरोपी दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से मोबाइल लूटते थे। उनके पास निशाने पर सबसे ज्यादा आईफोन थे। बरामद किए गए 20 मोबाइलों में से 13 आईफोन हैं। बाकी ओप्पो कंपनी के हैं।

कौन हैं शरद गोस्वामी?
शरद गोस्वामी मोबाइल डकैती का गिरोह चलाने वाला एक बड़ा माफिया है। मार्च 2021 में माधवपुरम निवासी शरद और उसके साथी अमरीश गिरी को सर्विलांस टीम और कांकड़ खेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूर्व में लूट के मामले में जेल जा चुके शरद आज जमानत पर बाहर हैं। पांच साल पहले शरद बिलाल के गुर्गे थे। शरद 500 रुपये की दिहाड़ी पर बिलाल के साथ काम करता था। बिलाल की हत्या के बाद शरद ने खुद अपने गिरोह की कमान संभाली। उसके गिरोह में 100 बदमाश हैं। शरद के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं।

20 में से पांच मोबाइल हुए कनेक्ट
एसपी सिटी ने बताया कि 20 में से पांच मोबाइल कनेक्ट हो चुके हैं। देहली गेट इलाके से चोरी का मोबाइल लेने थाने पहुंचे सपा नेता अखिलेश कटारिया।

news shorts

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मेरठ: मोबाइल लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के मोबाइल समुद्र के रास्ते विदेशों में बेचते थे, आईफोन मुख्य निशाना होता था, गिरोह का सरगना फरार
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ: मोबाइल लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के मोबाइल समुद्र के रास्ते विदेशों में बेचते थे, आईफोन मुख्य निशाना होता था, गिरोह का सरगना फरार