Home Breaking News मेरठ : जानी में फावड़े से स्कूल प्रबंधक की हत्या, 12 बीघा...

मेरठ : जानी में फावड़े से स्कूल प्रबंधक की हत्या, 12 बीघा जमीन विवाद को लेकर कलंजरी गांव में हुई घटना, पिता-पुत्र पर हत्या का आरोप

मेरठ : जानी में फावड़े से स्कूल प्रबंधक की हत्या, 12 बीघा जमीन विवाद को लेकर कलंजरी गांव में हुई घटना, पिता-पुत्र पर हत्या का आरोप
मेरठ : जानी में फावड़े से स्कूल प्रबंधक की हत्या, 12 बीघा जमीन विवाद को लेकर कलंजरी गांव में हुई घटना, पिता-पुत्र पर हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के मेरठ में महज 12 बीघा जमीन के पीछे स्कूल मैनेजर की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। जानी थाना क्षेत्र के सरधना के कलंजरी गांव में 55 वर्षीय इंद्रवीर के भाई नौराज और भतीजे ज्योति ने मिलकर फावड़े से उनकी हत्या कर शव को खेत में छिपा दिया। ग्रामीणों ने इंद्रवीर का शव खेत में देखा तो पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंद्रवीर कलंजारी आर्य इंटर कॉलेज में मैनेजर थे।Read Also:-मेरठ : भाजपा नेता की फॉर्च्यूनर कार की टक्कर से हुई छात्र की मौत, इकलौता बेटा था अर्णव, शादी के 15 साल बाद जन्म हुआ था एकलौते बेटे का, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दूसरे की जमीन बचाने के चक्कर में गंवाई अपनी जान
ग्रामीणों के अनुसार मृतक इंद्रवीर और नौराज आपस में कबीले के भाई हैं। इस हत्या का मुख्य कारण 12 बीघा जमीन है जिस पर नौराज का मालिकाना हक था। भाई का नाम सुंदर था। अब उस जमीन की मालिक सुंदर की पत्नी पवन है। सुंदर की पांच साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। सुंदर की मृत्यु के बाद वह 12 बीघा जमीन सुंदर की पत्नी पवन के नाम हो गई। पति की मौत के बाद पवन जमीन के कागजात और बच्चों के साथ मायके में रहने लगी। लेकिन नौराज और उनके बेटे ज्योति की नजर उस 12 बीघा जमीन पर लगी थी, दोनों पिता और बेटे पवन से जमीन हड़पना चाहते थे। लेकिन पवन ने जमीन देने से मना कर दिया। पति की निशानी है, उनकी ज़मीन अब मेरे बच्चों की है। लेकिन नौराज, ज्योति की बुरी नजर जमीन पर पड़ी रही। तब सुंदर की पत्नी पवन ने कुनबे के अपने जेठ इंद्रवीर की मदद मांगी। इंद्रवीर ने कई बार नौराज से कहा, पवन की जमीन मत छीनो। लेकिन नौराज ने अपने बेटे के साथ जमीन पाने के लिए इंद्रवीर को मार डाला। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी इस जमीन को लेकर नौराज और इंद्रवीर के बीच विवाद हो चुका है।

मारने घात लगाकर बैठे थे पिता और पुत्र
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इंद्रवीर रोज खेत पर जाता था। शुक्रवार को इंद्रवीर के परिवार का भाई नौराज और उसका पुत्र ज्योति दोनों खेत के रास्ते में घात लगाकर बैठ गए। जैसे ही पिता-पुत्र ने इंद्रवीर को आते देखा तो उन्होंने फावड़े से प्रहार कर दिया। प्रहार इतना जोरदार था कि इंद्रवीर की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी हत्या कर पिता-पुत्र दोनों फरार हो गए। जब तक पुलिस पहुंची तब तक दोनों अपराधी वहां नहीं थे।

हत्या हो सकती है, इसके लिए मांगी थी सुरक्षा
इंद्रवीर के परिजनों का कहना है कि पिछले डेढ़ हफ्ते से इंद्रवीर को शक था कि उसके साथ कुछ गलत हो सकता है। क्योंकि दोनों परिवारों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। हाल ही में नौराज ने इंद्रवीर को धमकी भी दी थी कि देख लेंगे। इंद्रवीर ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी और अंत में वही हुआ जिसका उसे डर था।

पुलिस का कहना है
पुलिस टीम जांच में लगी है, नौराज, ज्योति का पता लगाया जा रहा है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया शव को देखकर लग रहा है कि फावड़े से काटकर हत्या की गई है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है

मेरठ : जानी में फावड़े से स्कूल प्रबंधक की हत्या, 12 बीघा जमीन विवाद को लेकर कलंजरी गांव में हुई घटना, पिता-पुत्र पर हत्या का आरोप
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ : जानी में फावड़े से स्कूल प्रबंधक की हत्या, 12 बीघा जमीन विवाद को लेकर कलंजरी गांव में हुई घटना, पिता-पुत्र पर हत्या का आरोप