मेरठ में खेल का सामान बनाने वाली 72 कंपनियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयोग होने वाली पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स) बनाने की तैयारी की है। इनके किट के नमूनों को एप्रूवल के लिए परीक्षण केंद्र कानपुर भेजा गया था।
खुशखबरी यह है कि तीन कंपनियों की पीपीई किट जांच में पास हो गई है। बाकी 69 के नमूने अभी जांच की प्रक्रिया में हैं।
परिक्षण में पास होने वाली कंपनियों के नाम आइसीएमआर और प्रदेश सरकार के चिकित्सा विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित होंगे। जहां देश का कोई भी प्रदेश सरकार, सरकारी अथवा निजी अस्पताल इन्हें पीपीई किट का आर्डर दे सकेगा।
ये हुए हैं परिक्षण में पास
- संतोष एंटरप्राइजेज, उद्योगपुरम
- पारस एंटरप्राइजेज, रामबाग बागपत रोड
- आरना एंपेक्स, हंस चौराहा फूलबाग
अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी –
मेरठ के लिए यह अच्छी बात है। एक तो मेरठ के खेल उद्योगों को कोरोना काल में काम मिल जाएगा। मेरठ की पीपीई किट की जरूरत पूरी हो सकेगी और देशभर में भी मेरठ में बनी किट कोरोना के इलाज में मदद करेगी।
वीके कौशल, उपनिदेशक उद्योग –
तीन कंपनियों के नमूनों को एप्रूवल मिल गया है। अभी 69 नमूनों की जांच जारी है। जल्द अन्य कंपनियों को भी एप्रूवल मिलने की उम्मीद है। इसके बाद देश भर में मेरठ की किट काम आएंगी।