Home Breaking News मेरठ: बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने कारोबारी को मारी...

मेरठ: बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली, व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलिस को घेरा,

मेरठ: बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली, व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलिस को घेरा,

मेरठ में रविवार को निडर बदमाशों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ दी। व्यापारी पुनीत जैन को शहर के बीचोंबीच बुढाना गेट पर गोली मार दी गई। घटना के बाद हमलावर भाग गए। कुछ कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है। जबकि 400 मीटर दूर कोतवाल थाना व सीओ कोतवाली का कार्यालय है। गुस्साए व्यापारियों ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर बाजार बंद कर दिया और जाम लगा कर हंगामा किया. पुलिस अधिकारियों को सच बताया। घायल व्यवसायी की हालत नाजुक बनी हुई है।Read Also:-देखते ही देखतेअचानक सड़क पर होने लगी नोटों की बारिश होने लगी, लोग लूट रहे थे ऐसे रूपये, देखें वायरल वीडियो

whatsapp gif

टीपीनगर थाना क्षेत्र के पंजाबीपुरा निवासी पुनीत जैन (41) पुत्र राकेश जैन का बुढाना गेट पर वर्धमान के नाम से कॉपी सेंटर है। रविवार रात 11 बजे वह अपनी दुकान पर था। तभी दो बदमाशों ने आकर व्यवसायी को गोली मार दी। सीने मे मारना। जिसके बाद दोनों बदमाश पैदल ही फरार हो गए। गोली लगने के बाद व्यापारी खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद आसपास के व्यापारी घायलों को आनंद अस्पताल ले गए। जहां घायल कारोबारी की हालत नाजुक बनी हुई है।

बाजार बंद, व्यापारियों ने लगाया जाम
व्यवसायी पुनीत जैन को गोली लगने के बाद बुढाना गेट बाजार बंद कर दिया गया था। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचकर निरीक्षक, निरीक्षक और सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने भी कहा कि कानून व्यवस्था बरबाद हो गई है. शहर में आए दिन लूट व फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं। घटना की सूचना पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महासचिव दलजीत सिंह, सुधांशु महाराज, संदीप रेवाड़ी, नवीन अरोड़ा, सुधीर अग्रवाल, अंकुर गोले, अंकित गुप्ता, मयूर अग्रवाल, धनंजय शर्मा समेत अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे. व्यापारियों ने जाम लगाकर हंगामा किया और कहा कि घटना पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है. पुलिस चौकी पर कोई नहीं था।

बीजेपी का गढ़ है बुढाना गेट
शहर का बुढाना गेट भाजपा का गढ़ है। जहां शहर के बड़े कारोबारी वर्ग के साथ बीजेपी का पुराना दफ्तर रहता है। यह इलाका बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी का विधानसभा क्षेत्र है। लेकिन उसके बाद भी यहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए व्यापारी विरोध करने के लिए सड़क पर उतर आए हैं. घटना की सूचना पर एसपी सिटी विनीत भटनागर भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। कुछ लोगों ने बताया कि बदमाश पैदल ही भाग गए थे, इसके बाद वे बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

news shorts

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मेरठ: बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली, व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलिस को घेरा,
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ: बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली, व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलिस को घेरा,