Home Breaking News मेरठ: ट्रैकर सिस्टम में फंसे चोर क्रेटा कार छोड़कर भागे, दिल्ली से...

मेरठ: ट्रैकर सिस्टम में फंसे चोर क्रेटा कार छोड़कर भागे, दिल्ली से व्यापारी की कार चोरी, पुलिस फाॅर्स ने की घेराबंदी, जहां से चोर भागे थे वहां से स्कॉर्पियो भी बरामद

मेरठ: ट्रैकर सिस्टम में फंसे चोर क्रेटा कार छोड़कर भागे, दिल्ली से व्यापारी की कार चोरी, पुलिस फाॅर्स ने की घेराबंदी, जहां से चोर भागे थे वहां से स्कॉर्पियो भी बरामद
मेरठ: ट्रैकर सिस्टम में फंसे चोर क्रेटा कार छोड़कर भागे, दिल्ली से व्यापारी की कार चोरी, पुलिस फाॅर्स ने की घेराबंदी, जहां से चोर भागे थे वहां से स्कॉर्पियो भी बरामद

ट्रैकर सिस्टम ने बचाई दिल्ली के कारोबारी की क्रेटा कार कार मंगलवार रात दिल्ली में कारोबारी के घर के बाहर से चोरी हो गई थी। कार में जीपीएस लगाने के साथ ही अलग से ट्रैकर सिस्टम भी लगाया गया था। चोर कार को चोरी कर मेरठ ले आए थे ।Read Also:-ध्यान दें ! कार, बाइक, स्कूटर चलाने वालों के ट्रैफिक चालान को लेकर बड़ी और महत्वपूर्ण खबर

चोरों ने जीपीएस तोड़ दिया। लेकिन ट्रैकर को हटाना भूल गए। दिल्ली के कारोबारी के रिश्तेदार ने मेरठ के एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी। बुधवार सुबह मोदीपुरम में फ्लाईओवर के पास से चोर कार छोड़कर फरार हो गए। उसी कार के पास से एक चोरी की स्कॉर्पियो भी मिली है।

whatsapp gif

यह माजरा हैं
दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश के रहने वाले उत्कर्ष जैन प्रॉपर्टी बिजनेसमैन हैं। मंगलवार रात 1.20 बजे उनकी क्रेटा कार चोरी हो गई। चोरी के बाद यह कार मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ के लिसाड़ी गेट, हापुड़ रोड, जाकिर कॉलोनी पहुंची। जिसके बाद सीओ कोतवाली मेरठ अरविंद चौरसिया, इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट उत्तम सिंह राठौर और मेरठ की सर्विलांस टीम ने कार की लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया। उसके बाद कार रुड़की रोड स्थित मोदीपुरम पहुंची। तभी दिल्ली के कारोबारी मेरठ निवासी रिश्तेदार संधांशु महाराज भी अन्य कारोबारियों के साथ पुलिस के साथ मोदीपुरम पहुंचे। मोदीपुरम में फ्लाईओवर के पास कार चोर क्रेटा छोड़ कर भाग गए।

कार कबाड़ी से कटवाने के लिए चोरी की थी
मेरठ में वाहनों की चोरी व लूट का कुख्यात सोतीगंज पुलिस की गिरफ्त में है। सभी दुकानों और कटाई के गोदामों पर ताले लटके हुए हैं। ऐसे में पुलिस यह मान रही है कि चोरों ने मेरठ से हापुड़ की ओर भागना चाहा, फिर वे मुजफ्फरनगर रोड की ओर पहुंच गए। पास में ही एक चोरी की स्कॉर्पियो भी मिली है। ऐसे में पुलिस मान रही है कि चोरों का एक पूरा गिरोह है, जो दूसरे राज्यों से कारों की चोरी कर रहा है।

dr vinit new

कार फिर से स्टार्ट नहीं हुई
सर्विलांस के एक एक्सपर्ट ने बताया कि क्रेटा की इस कार में ट्रैकर सिस्टम लगाया गया था। चोर ट्रैकर को नहीं हटा सके। उन्हें शक हुआ कि पुलिस कार की तलाश के दौरान ट्रेस कर रही है। इसलिए चोरों ने कार का इंजन बंद कर दिया। इसके बाद कार स्टार्ट नहीं हुई। चोरों ने ट्रैकर को कार से हटाना चाहा था।

एसएसपी का बयान
एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि कार बरामद कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में चोरी करने वाले गिरोह की तलाश की जा रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

news shorts
मेरठ: ट्रैकर सिस्टम में फंसे चोर क्रेटा कार छोड़कर भागे, दिल्ली से व्यापारी की कार चोरी, पुलिस फाॅर्स ने की घेराबंदी, जहां से चोर भागे थे वहां से स्कॉर्पियो भी बरामद
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ: ट्रैकर सिस्टम में फंसे चोर क्रेटा कार छोड़कर भागे, दिल्ली से व्यापारी की कार चोरी, पुलिस फाॅर्स ने की घेराबंदी, जहां से चोर भागे थे वहां से स्कॉर्पियो भी बरामद