Home Breaking News मेरठ : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स हुआ शुरू, मेरठ से गाजियाबाद...

मेरठ : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स हुआ शुरू, मेरठ से गाजियाबाद तक टोल 105 और दिल्ली जाने का 155 रुपये कटा, पेरिफेरल पर बढ़ा टैक्स

मेरठ : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स हुआ शुरू, मेरठ से गाजियाबाद तक टोल 105 और दिल्ली जाने का 155 रुपये कटा, पेरिफेरल पर बढ़ा टैक्स

1 अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मुफ्त यात्रा समाप्त हो गई। टोल प्लाजा पर शुक्रवार सुबह 8 बजे से टोल टैक्स वसूली शुरू हो गई। मेरठ से दिल्ली जाने वालों को अब 155 रुपये का टोल टैक्स देना होगा। दिल्ली के सराय काले खां से गाजियाबाद के डासना तक कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत 1 मार्च 2021 को हुई थी। ठीक एक साल बाद टोल कलेक्शन शुरू हो गया है।Read Also:-दिल्ली अनलॉक अपडेट : अब दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर नहीं देना होगा जुर्माना! डीडीएमए (DDMA) की बैठक में बनी सहमति

टोल प्लाजा पर कारवालों को खिलाएं लड्डू
एक्सप्रेस-वे पर मुख्य टोल प्लाजा मेरठ के परतापुर क्षेत्र के काशी गांव के पास बनाया गया है। इस टोल प्लाजा पर पिछले तीन दिनों से टोल टैक्स का ट्रायल चल रहा था। आज सुबह 8 बजे टोल प्लाजा से निकलने वाले वाहनों को टैक्स देना पड़ा। टोल प्लाजा के शुभारंभ पर टोल कंपनी की ओर से चालकों को लड्डू खिलाए गए।

जितना अधिक आप ड्राइव करेंगे, उतना अधिक आपको टोल देना होगा
इस एक्सप्रेस-वे पर जितने अधिक वाहन दौड़ेंगे, उतना अधिक टोल देना होगा। गाजियाबाद वासियों के लिए बड़ी राहत दी गई है। उन्हें डासना से सराय काले खां दिल्ली के बीच कोई टोल नहीं देना होगा। जबकि मेरठ से दिल्ली जाने वालों को 155 रुपये देने होंगे। जिन वाहनों में फास्टैग नहीं होगा, उनसे दोगुना टोल वसूला जाएगा।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर परतापुर स्थित टोल प्लाजा का फीता काटकर उदघाटन करते सीनियर मैनेजर।

एक्सप्रेस-वे पर कारवालों को देना होगा इतना टोल

  • मेरठ से डासना (गाजियाबाद) के लिए 70 रुपये, इंदिरापुरम तक 105 रुपये और सराय काले खां दिल्ली तक 155 रुपये देने होंगे।
  • सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड (ईस्टर्न पेरिफेरल चेंजओवर) तक 100 रुपये, भोजपुर तक 130 रुपये और मेरठ को 155 रुपये देने होंगे।
  • इंदिरापुरम से गाजियाबाद के रसूलपुर सीक्रोद तक 55 रुपये, भोजपुर तक 80 रुपये और मेरठ तक 105 रुपये का टोल देना होगा।
  • डुंडाहेड़ा से रसूलपुर, सिक्रोद को 30 रुपये, भोजपुर को 60 रुपये और मेरठ को 85 रुपये देने होंगे।

हापुड़ से गाजियाबाद जाना महंगा
हापुड़-गाजियाबाद हाईवे पर पिलखुवा इलाके में छिजारसी टोल प्लाजा है। इसके रेट आज से बढ़ गए हैं। हापुड़ से गाजियाबाद जाने के लिए अब गाड़ी वालों को 140 रुपये देने होंगे। पहले 130 रुपये लिए जाते थे। जबकि दोनों तरफ की यात्रा 24 घंटे में पूरी करने के लिए 210 रुपये देने होंगे। पहले हापुड़ नंबर के स्थानीय वाहनों के लिए 285 रुपये मासिक पास बनाया जाता था, जिसे अब 315 रुपये में बनाया जाएगा।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मेरठ : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स हुआ शुरू, मेरठ से गाजियाबाद तक टोल 105 और दिल्ली जाने का 155 रुपये कटा, पेरिफेरल पर बढ़ा टैक्स
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स हुआ शुरू, मेरठ से गाजियाबाद तक टोल 105 और दिल्ली जाने का 155 रुपये कटा, पेरिफेरल पर बढ़ा टैक्स