Home Breaking News हनुमान चौक के बराबर में खुली मीट की दुकान बंद कराने पर...

हनुमान चौक के बराबर में खुली मीट की दुकान बंद कराने पर अड़े व्यापारी

मेरठ में हनुमान चौक के बराबर में मीट की दुकान खोले जाने के विरोध में तमाम व्यापारी उतर आए हैं। सदर व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने एकमत होकर कहा कि हनुमान चौक के बराबर में किसी भी सूरत में मीट की दुकान नहीं खोलने दी जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता सदर व्यापार मंडल संरक्षक आनंद प्रकाश जैन, संचालन अध्यक्ष सुनील दुआ ने किया। सदर व्यापार मंडल के सभापति गुरनाम सिंह, महामंत्री अमित बंसल, मीडिया प्रभारी सचिन चोपड़ा ने कहा कि हनुमान चौक के बराबर में मीट की दुकान खोली जा रही है। इस पर सभी व्यापारियों ने कहा कि यहां मीट की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी।

संयुक्त व्यापार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर और महामंत्री सरदार दलजीत सिंह ने भी व्यापारियों को समर्थन दिया। व्यापारियों का कहना था कि हनुमान चौक स्थित मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु आते जाते हैं। ऐसे नहीं यहां मीट की दुकान खुलने से श्रद्धालुओं को परेशानी होगी।

Must Read

हनुमान चौक के बराबर में खुली मीट की दुकान बंद कराने पर अड़े व्यापारी