Home Breaking News किसानों की महापंचायत आज, रोकेंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का निर्माण, ये हैं...

किसानों की महापंचायत आज, रोकेंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का निर्माण, ये हैं प्रमुख मांगें

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के डासना से मेरठ चरण के निर्माण में उलझनें बढ़ती जा रही हैं। बीते एक माह से चल रहे किसानों के धरने के बाद भी अधिकारियों की नींद नहीं टूटी है।

इसके मद्देनजर किसानों ने भोजपुर में महापंचायत का एलान कर दिया है। गाजियाबाद इलाके के भोजपुर अंडरपास के नीचे 19 गांवों के किसान एकजुट होकर एकसमान मुआवजा समेत अन्य मांगों के लिए प्रदर्शन करेंगे।

किसान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने ऐसा नहीं किया। जिससे किसानों का आक्रोश बढ़ता चला गया।

नाराज किसानों ने महापंचायत का एलान कर दिया। किसान नेता सतीश राठी का कहना है कि इस बार किसी भी कीमत पर एक्सप्रेसवे का कार्य नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन और सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। हम अब इतना अत्याचार नहीं सहेंगे।

 

Must Read

किसानों की महापंचायत आज, रोकेंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का निर्माण, ये हैं प्रमुख मांगें