Home Breaking News Mission Shakti: मेरठ में अब शोहदों की खैर नही, शक्ति करेगी मुकाबला

Mission Shakti: मेरठ में अब शोहदों की खैर नही, शक्ति करेगी मुकाबला

Mission Shakti: मेरठ में अब शोहदों की खैर नही, शक्ति करेगी मुकाबला

शोहदों की अब खैर नहीं है। मिशन शक्ति न केवल बहू बेटियों को सुरक्षा का अहसास कराएगा, बल्कि उनकी तरफ गलत नजर से देखने वालों को सबक भी सिखाएगा। पुलिस ने पूरे जिले में टीम लगाई है, जोकि शोहदों को चिन्हित करेगी।

एडीजी राजीव सभरवाल ने पुलिस लाइन में बताया कि महिला संबंधी अपराधों में शामिल लोगों पर हमेशा से कार्रवाई होती है। नवरात्र पर 25 अक्टूबर तक विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर थाना स्तर पर 30 टीम थाने टीम, और 9 टीम यातायात की लगाई गई हैं। सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। जोकि बॉडी वार्म कैमरों से लैस होंगी। चौराहों से लेकर ऐसे स्थान जहां पर महिलाओं या छात्राओं का ज्यादा आना जाना रहता है, वहां पर यह टीम तैनात होंगी। जोकि शोहदों या खुराफातियों की हरकतों को कैमरों में भी कैद कर लेंगी। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि अभियान में चिन्हित लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। एक काल पर पुलिस पहुंचेगी।

Must Read

Mission Shakti: मेरठ में अब शोहदों की खैर नही, शक्ति करेगी मुकाबला