Home Breaking News मां ने सोचा बेटी ड्रामा कर रही है, और चली गई बेटी...

मां ने सोचा बेटी ड्रामा कर रही है, और चली गई बेटी की जान, कक्षा 6 की छात्रा की स्कूल में मौत, मां बोली- स्कूल ना जाने के लिए ड्रामा कर रही है

मां ने सोचा बेटी ड्रामा कर रही है, और चली गई बेटी की जान, कक्षा 6 की छात्रा की स्कूल में मौत, मां बोली- स्कूल ना जाने के लिए ड्रामा कर रही है
मां ने सोचा बेटी ड्रामा कर रही है, और चली गई बेटी की जान, कक्षा 6 की छात्रा की स्कूल में मौत, मां बोली- स्कूल ना जाने के लिए ड्रामा कर रही है

सहारनपुर के एक निजी स्कूल में कक्षा 6 की एक छात्रा को अचानक सिर में दर्द हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन ने जब इस बारे में बच्ची की मां को फोन किया तो वह समझ गई कि बेटी छुट्टी लेने के लिए ड्रामा कर रही है। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन भी स्कूल पहुंच गए। परिजनों ने पहले तो कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। बाद में, परिवार मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करने के लिए तैयार हो गया।Read Also:-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे : टोल के लिए रहें तैयार अब आप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बंद होगा फ्री सफर, 15 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है दरों में

मोहल्ला माधोनगर की नवीशा (14) रोज की तरह तैयार होकर स्कूल गई थी। वह स्कूल की प्रार्थना से पहले अपने जूते उतारने के लिए कक्षा में गई थी। वहां सफाई कर्मी झाडू लगा रहा था। जूता उतारने के क्रम में छात्रा नीचे गिर गई। इसकी जानकारी होते ही स्कूल प्रबंधन और शिक्षक मौके पर पहुंच गए। छात्रा को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए। स्कूल स्टाफ ने लड़की के परिजनों को सूचना दी।

माँ समझ रही थी मज़ाक
नवीशा बेहोश होकर गिर पड़ी तो स्कूल प्रबंधन ने उसकी मां टीना को बुलाया। प्रिंसिपल कंचन सेठी ने बच्ची की मां को फोन पर बताया कि नवीशा अचानक बेहोश हो गई थी। इस पर मां ने कहा, ‘स्कूल से छुट्टी लेने के लिए ड्रामा कर रही होगी। कुछ देर में ठीक हो जाएगा। तुम चिंता मत करो।’ लेकिन स्कूल प्रबंधन घबराया हुआ था। वह बच्ची को निजी अस्पताल ले गया। बच्ची की सांस नहीं चल रही थी। इस पर डॉक्टरों ने उनके सीने पर पम्पिंग की। लेकिन, छात्रा का सांस नहीं लौटा।

छात्रा को मिर्गी के दौरे आते थे
बच्चे की मौत की सूचना पर रोती-बिलखती मां अस्पताल पहुंची। बच्ची को सीने से लगाकर रोने लगी। वह रोने लगी और बोली, ‘मैं तो मजाक सोच रही थी। मेरी बच्ची की मजाक में जान चली गई। उनके पिता भी मुझे कई साल पहले छोड़कर चले गए थे। मैं अब कैसे अपनी बच्ची के बगैर जिन्दा रहे पाऊँगी।’ परिजनों ने बताया कि बच्ची को मिर्गी की बीमारी थी। उनके पिता दीपक को भी यही बीमारी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। टीना के 3 बच्चे थे, लेकिन नवीशा की मौत के बाद अब सिर्फ एक बेटा और एक बेटी रह गई है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

मां ने सोचा बेटी ड्रामा कर रही है, और चली गई बेटी की जान, कक्षा 6 की छात्रा की स्कूल में मौत, मां बोली- स्कूल ना जाने के लिए ड्रामा कर रही है
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मां ने सोचा बेटी ड्रामा कर रही है, और चली गई बेटी की जान, कक्षा 6 की छात्रा की स्कूल में मौत, मां बोली- स्कूल ना जाने के लिए ड्रामा कर रही है