Home Breaking News Muzaffarnagar Mahapanchayat: मोदी योगी के पोस्टर फाड़े, टिकैत ने मंच से लगवाए...

Muzaffarnagar Mahapanchayat: मोदी योगी के पोस्टर फाड़े, टिकैत ने मंच से लगवाए अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे

Muzaffarnagar Mahapanchayat: मोदी योगी के पोस्टर फाड़े, टिकैत ने मंच से लगवाए अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे
Muzaffarnagar Mahapanchayat: मोदी योगी के पोस्टर फाड़े, टिकैत ने मंच से लगवाए अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे

Muzaffarnagar Mahapanchayat: राजकीय इंटर कालेज के मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत हो रही है। महापंचायत में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से किसान महापंचायत में पहुंचे।  महापंचायत में पहुंचे कुछ लोगों ने रास्ते में लगे भाजपा के होर्डिंग्स व बैनर फाड़ दिए और पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसी बीच करीब 2 घंटे इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।Read Also:-किसान महापंचायत: किसानों का आया सैलाब, महिलाएं भी पहुंचीं, राकेश टिकैत का हो रहा इंतजार….

महावीर चौक पर लगाया गया रालोद का झंडा

किसान महापंचायत राजनीतिक लोगों को मंच पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद रालोद ने महापंचायत में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी। रालोद कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर के महावीर चौक पर बनाए गए बड़े कलश के ठीक ऊपर रालोद के झंडे फहरा दिए। Read Also:-किसान महापंचायत: किसानों का आया सैलाब, महिलाएं भी पहुंचीं, राकेश टिकैत का हो रहा इंतजार….

हंगामा कर रहे लोगों को फटकारा

महापंचायत के दौरान हंगामा कर रहे लोगों पर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भड़क गए। उन्होंने मंच से ही फटकार लगाते हुए माहौल बिगाड़ रहे लोगों को फटकारा। टिकैत ने कहा कि लाखों लोगों के बीच तुम 15-20 लोगों को ही समस्या नजर आ रही है। तुम्हें क्या समझा जाए। उन्होंने कहा कि तुम्हें पकड़कर तुम्हारी तलाशी ले लूंगा, फिर मीडिया पर जाकर कहोंगे कि हमारे साथ बदतमीजी करी। राकेश टिकैत ने कहा कि तुम लोग भाजपा के भेजे हुए लोग हो। शांति से बैठ जाओ वरना तुम्हारी तलाशी ले लूंगा। इस दौरान राकेश टिकैत ने पूनम पंडित को भी फटकार लगाई और बैठने को कहा।

टिकैत ने मंच से लगवाए अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोग बांटने का काम कर रहे हैं, हमें इन्हें रोकना है। पहले देश में अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे साथ-साथ लगाए जाते थे और आगे भी लगेंगे। उन्होंने भीड़ से अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे भी लगवाए। उन्होंने कहा, यूपी की जमीन को दंगा करवाने वालों को नहीं देंगे। टिकैत ने कहा कि ये लड़ाई तीन काले कानूनों से शुरू हुई। 28 जनवरी को  आंदोलन का कत्ल होता. हजारों की फोर्स थी, हम सैकड़ों थे, लेकिन डटे रहे। टिकैत ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक हम वहां से हटेंगे नहीं। हम किसी भी कीमत पर वहां से नहीं जाएंगे। हमें फसलों पर एमएसपी की गारंटी चाहिए और जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक पूरे देश में संयुक्त मोर्चा आंदोलन करेगा।

dr vinit new

एके मदान ने कहा- मोदी जी हम तैयार हैं, अब वोट पर चोट देंगे

पंजाब से आए एके मदान ने कहा कि हरियाणा में लाठीचार्ज कराने वाला अधिकारी आरएसएस नेता का भतीजा है। उसके खिलाफ किसान एकजुट हो चुका है, जब तक उस पर 302 का मुकदमा नहीं होगा हम पीछे नहीं हटेंगे। इसके लिए 7 सितंबर को करनाल में बैठक बुलाई गई है। पंजाब के किसान भी साथ है। करनाल में जो हुआ उससे साबित हो गया है कि ये सरकार ताकत के दम पर लड़ना चाहती है तो हम तैयार है। मोदी जी आप आ जाओ हम आपको वोट पर चोट देंगे। उन्होंने कहा कि इस मैदान का इतिहास रहा है जब-जब इस पर किसी सरकार के विरोध में भीड़ जुटी है तब तब वो सरकार गिरी है और इश्वर ने चाहा तो मोदी शाह की सरकार भी गिरा देंगे।

अगली बैठक लखनऊ में होगी

किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि 8 अप्रैल 1857 को मेरठ में बगावत हुई थी और उसने अंग्रेजी शासन खत्म कर दिया था। अब उसी तरह का जोश मुजफ्फरनगर में दिख रहा है। जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी को हटाया, उसी तरह मोदी-शाह को हटाना है। उन्होंने बताया कि अगर मीटिंग 9 और 10 सितंबर को लखनऊ में गन्ने को लेकर होगी।

ortho

टिकैत बोले- सरकार ने बात बंद कर दी

राकेश टिकैत ने कहा कि 9 महीने से किसान आंदोलन कर रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने किसानों से बात बंद कर दी। सैंकड़ों किसान इस आंदोलन में शहीद हो गए, लेकिन सरकार ने उके लिए एक मिनट का मौन नहीं किया। टिकैत ने कहा, देश में बड़ी मीटिंग करनी होगी। सिर्फ मिशन UP नहीं देश बचाना होगा। बेरोजगारी और जिस तरह से चीज बेची जा रही है, उसकी अनुमति किसने दी। टिकैत ने कहा कि देश में सेल फॉर इंडिया का बोर्ड लगा है और इसे खरीदने वाले अंबानी-अडाणी हैं। उन्होंने कहा, FCI के गोदाम भी कंपनी को दे दिए। बंदरगाह भी बिक गए, मछली पालन और नमक के किसान पर असर होगा। ये पानी भी बेचेंगे, भारत बिकाऊ है, ये भारत सरकार की पॉलिसी है। अंबेडकर का संविधान भी खतरे में है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

Muzaffarnagar Mahapanchayat: मोदी योगी के पोस्टर फाड़े, टिकैत ने मंच से लगवाए अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

Muzaffarnagar Mahapanchayat: मोदी योगी के पोस्टर फाड़े, टिकैत ने मंच से लगवाए अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे