Home Breaking News सब्जी बेचने को मजबूर हैं राष्ट्रीय खिलाड़ी, बॉक्सिंग और तीरंदाजी में नेशनल...

सब्जी बेचने को मजबूर हैं राष्ट्रीय खिलाड़ी, बॉक्सिंग और तीरंदाजी में नेशनल स्तर पर जीते हैं पदक

बाक्सिंग और तीरंदाजी स्पर्धाओं में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले मेरठ के दो भाई सब्जी का ठेला लगाने को मजबूर हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन में पिता की नौकरी जाने के बाद अब दोनों भाई पिता के साथ गली- मुहल्लों में ठेला लेकर सब्जी बेच रहे हैं।
website-design-company-company
मूलरूप से गोरखपुर निवासी अच्छे लाल चौहान कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम की कैंटीन में खिलाड़ियों के लिए खाना बनाने का काम करते थे। सालों से कैलाश प्रकाश स्टेडियम में अच्छे लाल चौहान परिवार के साथ रहते हैं।

उनका 18 वर्षीय बेटा सुनील चौहान बॉक्सिंग में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। जबकि दूसरे भाई नीरज चौहान ने जूनियर और सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है।

एडवोकेट रामकुमार ने की मदद 
एडवोकेट रामकुमार गुप्ता ने दोनों खिलाड़ियों की 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों की कहानी बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लोगों से इन खिलाड़ियों की मदद की गुहार भी लगाई।
website-design-company-company
खेल विभाग ने नहीं जारी किया वेतन
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कैंटीन में अस्थायी कर्मचारी कार्य करते हैं। लॉकडाउन में अस्थायी खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति भी अटकी है। ऐसे में खेल विभाग द्वारा ही वेतन जारी नहीं किया गया। खिलाड़ियों की मदद के लिए उच्च अधिकारियों से बता की है। अधिकारियों ने मदद का आश्वासन दिया है।

Must Read

सब्जी बेचने को मजबूर हैं राष्ट्रीय खिलाड़ी, बॉक्सिंग और तीरंदाजी में नेशनल स्तर पर जीते हैं पदक