Home Breaking News नव नियुक्‍त नगर आयुक्त को निरीक्षण में शहर की पाश कालोनी में...

नव नियुक्‍त नगर आयुक्त को निरीक्षण में शहर की पाश कालोनी में ही मिले कचरे के ढेर

नव नियुक्‍त नगर आयुक्त को निरीक्षण में शहर की पाश कालोनी में ही मिले कचरे के ढेर

मेरठ में शनिवार सुबह आठ बजे नगर आयुक्त मनीष बंसल अचानक सफाई व्यवस्था के निरीक्षण पर निकले। शहर की सबसे पाश इलाके की मानसरोवर कालोनी में उन्हें सफाई नहीं मिली। मौके पर मौजूद सफाई व खाद्य निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  वार्ड 32 की मानसरोवर कालोनी में नगर आयुक्त को जगह जगह कचरे के ढेर दिखे। नालियां गन्दगी से जाम मिली। ड्यूटी पर सफाई कर्मी बड़ी संख्या में नहीं मिले। जो सफाई कर्मी मौजूद थे। वह भी वर्दी में नहीं थे। किसी के झाड़ू नही थी तो किसी के पास फावड़ा।नव नियुक्‍त नगर आयुक्त को निरीक्षण में शहर की पाश कालोनी में ही मिले कचरे के ढेरसफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से कहा कि ठेकेदार कोई सामग्री नहीं देता। नगर आयुक्त ने सफाई एवम खाद्य निरीक्षक अजयशील से कहा कि किस बात का निरीक्षण करते हो। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के तत्काल बाद दोपहर एक बजे सफाई एवम खाद्य निरीक्षकों समेत पूरे अमले की बैठक बुला ली। नगर आयुक्त ने आउटसोर्स पर कर्मचारी मुहैया कराने वाली दोनों ठेका एजेंसी के संचालको को भी बुलाया है। कर्मचारियों को सफाई के संशाधन उपलब्ध न कराने पर ठेका एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Must Read

नव नियुक्‍त नगर आयुक्त को निरीक्षण में शहर की पाश कालोनी में ही मिले कचरे के ढेर