Home Breaking News आनलाइन ने दी बिजनेस को लाइफ लाइन

आनलाइन ने दी बिजनेस को लाइफ लाइन

आनलाइन ने दी बिजनेस को लाइफ लाइन

कुछ लोग परिस्थितियों से हार मान लेते हैं और अच्छे समय के इंतजार में बैठे रहते हैं। दूसरी ओर जो लोग किसी भी परिस्थिति से हार नहीं मानते हुए समय के साथ आगे बढ़ते हुए बुरे से बुरे समय को भी अच्छा बना देते हैं, कामयाबी हमेशा उनके कदम चूमती है। कोरोना काल में जहां कुछ लोग मंदी और परिस्थितियों से हारकर हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं, वहीं बेगमपुल स्थित ज्योति इंटरप्राइजेज के मालिक अमित राणा कई माह से अपने बिजनेस को आनलाइन प्रमोट कर रहे हैं।
आनलाइन ने दी बिजनेस को लाइफ लाइन
अमित बताते हैं कि लाकडाउन खुलने के बाद सीमित समय के लिए बाजार खोलने की अनुमति मिली थी। इस अवधि में भी ग्राहक घरों से बाहर नहीं निकलता चाहते थे। ऐसे में व्यापार को बढ़ाने के लिए एक मात्र सहारा आनलाइन प्रमोशन ही था। हमने छोटे-छोटे वीडियो तैयार कर काम करना शुरू किया। लोगों को डिस्काउंट और नई स्कीम की भी जानकारी दी। जल्द ही यह प्रयास रंग लाया। डिस्काउंट और स्कीम ने ग्राहकों को लुभाया। हमने भी गोदाम से सीधे होम डिलीवरी की और व्यापार लाकडाउन के बाद फिर से चल निकला।

Must Read

आनलाइन ने दी बिजनेस को लाइफ लाइन