शनिवार को मोदी रबर प्रबंधन ने एग्रीमेंट खत्म होने के बाद मोदी कालोनी का पानी एंव बिजली काट दिया, जिससे इस कालोनी में रहने वाले लगभग सवा सौ से अधिक परिवार गर्मी एंव उमस के बीच पानी की आपूर्ति न मिलने से बिलबिला उठे।
मोदी रबर कंपनी की कालोनी में कांटिनेंटल कंपनी में कार्यरत सवा सौ से अधिक श्रमिकों का परिवार रह रा है। इसके अतिरिक्त मोदी रबर कंपनी के पूर्व कर्मचारी, जिनका कंपनी से वाद चल रहे हैं तो वे भी यहां रह रहे हैं। शनिवार सुबह मोदी रबर प्रबंधन ने मोदी कंपनी की सी कालोनी एव एमसी कालोनी का पानी एंव बिजली स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दी। इससे कालोनी में बिजली, पानी की सप्लाई बंद हो गई।
गर्मी और उमस में पानी की आपूर्ति न मिलने पर लोग पानी के लिए तरस गए। कालोनी में रह रहे लोग कालोनी में लगे सरकारी हैंड पंपो पर पानी लेने के लिए लाइन में लग गए। इस मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पाषर्द लोकेश चौहान मोके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी डीएम को दी। डीएम ने तत्काल एसडीएम सरधना से इस मामले में कार्रवाई की बात कही। एसडीएम सरधना ने दौराला एंव मोदीपुरम के लेखपाल को मोके पर भेजा।अब मंगलवार को वार्ता होगी।