Home Breaking News रेंटल हाउसिंग स्कीम में बिल्डरों ने नहीं दिखाया रुझान

रेंटल हाउसिंग स्कीम में बिल्डरों ने नहीं दिखाया रुझान

रेंटल हाउसिंग स्कीम में बिल्डरों ने नहीं दिखाया रुझान

श्रमिकों के लिए जारी की गई रेंटल हाउसिंग स्कीम शुरुआती दौर में ही लड़खड़ा गई है। सरकार के निर्देश पर बिल्डरों को स्कीम के बारे में जागरूक करते हुए उनसे श्रमिकों के लिए आवास बनाने का आह्वान किया गया था मगर एक भी बिल्डर की ओर से कोई रुझान नहीं दिखा। मामले ने प्राधिकरण ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है।

केंद्र सरकार की ओर से रेंटल हाउसिंग स्कीम जारी की गई थी। इसमें विभिन्न योजनाओं में बिल्डरों को श्रमिकों के लिए आवास बनाने को कहा था। एमडीए उपाध्यक्ष राजेश पांडे ने अफसरों तथा बिल्डरों के साथ मीटिंग की थी लेकिन बिल्डरों ने कोई रुझान नहीं दिखाया। शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।

एमडीए के चीफ टाउन प्लानर इश्तियाक अहमद ने बताया कि बिल्डरों की ओर से कोई रुझान नहीं दिखा है। बिल्डर एमडीए से निशुल्क जमीन लेने के साथ ही इस पर इमारत भी बनवाने की मांग कर रहे थे जिसका संचालन बिल्डर स्वयं करते। यह संभव नहीं है। ऐसे में शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।

Must Read

रेंटल हाउसिंग स्कीम में बिल्डरों ने नहीं दिखाया रुझान