Home Breaking News जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों पर नहीं हो रहा अमल

जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों पर नहीं हो रहा अमल

प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को राहत देने के लिए शुरू किए गए जनसुनवाई पोर्टल भी लोगों की शिकायतों का निस्तारण नहीं करा पा रहा है। पोर्टल की शिकायतों को भी विभागीय अधिकारी रद्दी की टोकरी में डालकर झूठी जानकारी देते हुए शिकायत को निक्षेपित करा रहे हैं। अमर उजाला द्वारा चलाए जा रहे अभियान जनसुनवाई की हकीकत में अधिकारियों की पोल खुल रही है।जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों पर नहीं हो रहा अमलवार्ड नंबर 35 के अंतर्गत आने वाली गुप्ता कालोनी निवासी प्रवीण गर्ग ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने सात लाख रुपये इकट्ठा करके पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर एक पार्क बनाया था। पार्क के पास की करीब 300 मीटर सड़क को बनवाने के लिए पिछले साल से संघर्ष कर रहे हैं। सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की जा चुकी है।जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों पर नहीं हो रहा अमलप्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी नगर आयुक्त को पत्र भेज चुके हैं। पार्षद पूनम गुप्ता भी लगातार आवाज उठा रही है। इसके बावजूद सड़क नहीं बनाई जा सकी है। अधिशासी अभियंता नीना सिंह ने सड़क का एस्टीमेट बनने और जल्द ही धनराशि स्वीकृत होने पर सड़क बनाने की जानकारी देकर शिकायत को निक्षेपित करा लिया है।

Must Read

जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों पर नहीं हो रहा अमल