Home Breaking News खुबशुरत डिजाइन वाले Nokia Clarity Solo Buds+ और Nokia Go Earbuds+ जल्द...

खुबशुरत डिजाइन वाले Nokia Clarity Solo Buds+ और Nokia Go Earbuds+ जल्द होंगे लॉन्च, देखें खूबियां

नोकिया के दो शानदार ईयरबड्स Nokia Clarity Solo Buds+ और Nokia Go Earbuds+ बहुत जल्द लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन डिजाइन भी हैं। देखें नोकिया के जल्द लांच होने वाले ईयरबड्स की संभावित खूबियों की जानकारी।Nokia Clarity Solo Buds + and Nokia Go Earbuds + will be launched with  great design, see features - Stuff Unknown

  • भारत में टीडब्ल्यूएस सेगमेंट डिवाइस की मांग बहुत बढ़ी
  • कम दाम में ज्यादा फीचर्स वाले ईयरबड्स
  • बेहतरीन फीचर्स के साथ ही खुबशुरत डिजाइन भी

नोकिआ क्लैरिटी सोलो बड्स+ और नोकिआ गो ईयरबड्स+ लांच : नोकिआ ब्रैंड के स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी के बारे में आपने बहुत कुछ सुना है, लेकिन नोकिया ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) सेगमेंट में भी एक के बाद एक लाजवाब प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। बीते दिनों लॉन्च Nokia Power Earbuds Lite के बाद अब इस ब्रैंड के दो नए ईयरबड्स Nokia Clarity Solo Buds+ और Nokia Go Earbuds+ बहुत जल्द पेश किए जाएंगे। नोकिया के ये अपकमिंग ईयरबड्स खुबशुरत डिजाइन के साथ ही पावरफुल साउंड क्वॉलिटी और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आएंगे। भारत में टीडब्ल्यूएस सेगमेंट डिवाइस की डिमांड बढ़ने की वजह से नोकिया भी अपने प्रोडक्ट्स पेश करने की कोशिश में है।

Nokia Clarity Solo Buds + and Nokia Go Earbuds + will be launched with  great design, see features - Stuff Unknown

FCC लिस्टिंग पर दिखी थी झलक
अभी हाल ही में FCC लिस्टिंग पर Nokia Clarity Solo Buds+ और Nokia Go Earbuds+ की झलक दिखाई दी है। साथ ही इनकी स्पेसिफिकेशन और डिजाइन डीटेल्स के बारे में भी पता चला है। Nokia Clarity Solo Buds+ को इन-ईयर डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा नोकिया के अपकमिंग ईयरबड्स के स्टेम मल्टी-फंक्शनल होंगे, जिसमें आप टच जेस्चर से प्ले/पॉज, रिसीव-रिजेक्ट कॉल्स के साथ ही वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स कंट्रोल कर सकते हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया के अपकमिंग ईयरबड्स USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ होंगे।

नोकिआ ईयरबड्स में फीचर्स की होगी भरमार
नोकिया के अपकमिंग ईयरबड्स में Nokia Go Earbuds+ प्रीमियम सेगमेंट का हो सकता है और यह देखने में एप्पल के AirPods Pro जैसा ही लगता है। डिजाइन के मामले में यह एयरपॉड्स प्रो की तरह ही लगता है, ऐसे में माना जा सकता है कि यह एप्पल के प्रीमियम ईयरबड्स से इंस्पायर्ड है। नोकिया गो ईयरबड्स प्लस में वॉल्यूम कंट्रोल जैसे फीचर भी हैं। इसका स्टेम काफी पतला है और इन-ईयर डिजाइन काफी अच्छा लगता है। आने वाले समय में नोकिया के इन दोनों ईयरबड्स की सारी स्पेसिफिकेशन डीटेल्स सामने आ जाएंगी, जिसके बाद अंदाजा हो जाएगा कि इन्हें किस प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

खुबशुरत डिजाइन वाले Nokia Clarity Solo Buds+ और Nokia Go Earbuds+ जल्द होंगे लॉन्च, देखें खूबियां
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

खुबशुरत डिजाइन वाले Nokia Clarity Solo Buds+ और Nokia Go Earbuds+ जल्द होंगे लॉन्च, देखें खूबियां