Home Breaking News अब वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई, अब केवल इन 13 शहरों में...

अब वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई, अब केवल इन 13 शहरों में होंगे ई-चालान, मंत्रालय ने भेजी गाइडलाइंस

अब वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई, अब केवल इन 13 शहरों में होंगे ई-चालान, मंत्रालय ने भेजी गाइडलाइंस

सड़क हादसों को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वाहन चालकों पर नकेल कसने की तैयारी। इसके तहत लखनऊ, कानपुर समेत 13 शहरों में सिर्फ वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने परिवहन विभाग और यातायात विभाग को दिशा-निर्देश भेजे हैं। इसके तहत तीन महीने के भीतर वाहन चालान प्रणाली को शत-प्रतिशत डिजिटल कर दिया जाएगा।Read Also:-त्योहारी सीजन से पहले ढलान पर कोरोना, एक दिन में मिले 27,254 नए केस, तेजी से घटे एक्टिव केस

devanant hospital

मंत्रालय ने दस लाख से अधिक आबादी वाले 13 शहरों में वाहनों की अधिक भीड़ होने की स्थिति में ऑनलाइन चालान काटने के निर्देश दिए हैं. इनमें लखनऊ, कानपुर, झांसी, फिरोजाबाद, गजरौला, गाजियाबाद, खुर्जा, मुरादाबाद, नोएडा, रायबरेली, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ शहर शामिल हैं।

ortho

रोजाना एक हजार चालान का लक्ष्य
यूपी में जिन शहरों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़े जा रहे हैं उनमें लखनऊ भी शामिल है। यहां चालान का भी टारगेट एक हजार प्रतिदिन है। इसके लिए मोबाइल कैमरे के जरिए चालान किया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 तक जहां देश भर में हर साल ट्रैफिक नियम तोड़ने पर दो लाख चालान होते थे, वहीं 2020 से चार गुना यानी हर साल आठ लाख चालान काटे जा रहे हैं.

ट्रैफिक डीसीपी रईस अख्तर ने कहा, ‘आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत सभी चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं. ऑनलाइन चालान का ट्रायल शुरू हो गया है। थानों की मैपिंग की जा रही है। जल्द ही यह व्यवस्था पूरी तरह से शुरू कर दी जाएगी।

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

अब वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई, अब केवल इन 13 शहरों में होंगे ई-चालान, मंत्रालय ने भेजी गाइडलाइंस
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

अब वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई, अब केवल इन 13 शहरों में होंगे ई-चालान, मंत्रालय ने भेजी गाइडलाइंस