Home Breaking News UP : अब उत्तर प्रदेश के आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे गरीबों के...

UP : अब उत्तर प्रदेश के आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे गरीबों के बच्चे, 12वीं तक की मुफ्त मिलेगी पढ़ाई

UP : अब उत्तर प्रदेश के आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे गरीबों के बच्चे, 12वीं तक की मुफ्त मिलेगी पढ़ाई
UP : अब उत्तर प्रदेश के आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे गरीबों के बच्चे, 12वीं तक की मुफ्त मिलेगी पढ़ाई

उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उत्तर प्रदेश के गरीब श्रमिकऔर मजदूरों के बच्चे आलीशान स्कूल में पढ़ेंगे। खास बात यह है कि ये स्कूल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सत्ता में वापसी के साथ ही इस रणनीति पर काम तेज हो गया है। ये स्कूल इस साल अगस्त या सितंबर महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास के साथ-साथ टेबल-कुर्सियां ​​भी स्मार्ट होंगी।Read Also:-Covid-19 : वापस आएगी कोरोना की लहर? एशिया और यूरोप में लगातार बढ़ रहे मामले, WHO ने भारत को किया अलर्ट

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हर संभाग में एक-एक अटल आवासीय विद्यालय खोला जा रहा है। इन स्कूलों के खुलने से मजदूर वर्ग के बच्चों के लिए यूपी में पढ़ने का एक नया अवसर मिलेगा। वे अमीर बच्चों की तरह आलीशान स्कूलों में पढ़ सकेंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालय बन रहे हैं। इन पर फाइलों में काम शुरू हो चुका था, लेकिन जमीन पर ये योगी-2.0 में शुरू हो जाएंगे। खास बात यह है कि इन स्कूलों की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्हें 12 से 13 एकड़ जमीन में बनाया जा रहा है।

गांधी आवासीय विद्यालयों में मिलेगा प्रवेश
हिंदुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने भी चालू वित्त वर्ष में कार्यरत संस्था पीडब्ल्यूडी को करीब 270 करोड़ रुपये दिए हैं। वहीं स्कूलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभाग में संभागायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी में जिलाधिकारी समेत अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। वहीं राज्य सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को भी अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने का मौका दिया जाएगा। इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। चूंकि इन विद्यालयों में कक्षा 06 से 12 तक की शिक्षा होगी। ऐसे में उन्हें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में उनकी पूर्व शिक्षा के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

UP : अब उत्तर प्रदेश के आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे गरीबों के बच्चे, 12वीं तक की मुफ्त मिलेगी पढ़ाई
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

UP : अब उत्तर प्रदेश के आलीशान स्कूलों में पढ़ेंगे गरीबों के बच्चे, 12वीं तक की मुफ्त मिलेगी पढ़ाई