Home Breaking News अब ई-छावनी पोर्टल से मिलेगा ट्रेड लाइसेंस

अब ई-छावनी पोर्टल से मिलेगा ट्रेड लाइसेंस

अब ई-छावनी पोर्टल से मिलेगा ट्रेड लाइसेंस

छावनी क्षेत्र में कारोबार कर रहे व्यापारियों को अब ट्रेड लाइसेंस जल्द मिलने लगेगी। सात जनवरी को मेरठ सहित सभी 62 छावनियों में एक साथ ई- छावनी पोर्टल लांच किया जा रहा है। इसके माध्यम से ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन किए जाएंगे। छावनी परिषद की विशेष बैठक में इस बदलाव पर मुहर लग गई। छावनी परिषद हर साल एक निर्धारित फीस लेकर ट्रेड लाइसेंस जारी करता है। जिसे हर साल नवीनीकरण कराना होता है।अब ई-छावनी पोर्टल से मिलेगा ट्रेड लाइसेंसट्रेड लाइसेंस लेने के बाद ही कैंट में कोई व्यापार कर सकता है। कैंट के होटल बार, शराब को भी लाइसेंस दिए जाते हैं। अभी तक व्यापारी मैनुअल आवेदन करते रहे हैं। फिर उसे बोर्ड बैठक में रखा जाता है। बोर्ड की सहमति के बाद संबंधित व्यक्ति को ट्रेड लाइसेंस जारी किया जाता है। ई छावनी पोर्टल आने के बाद जो भी ट्रेड लाइसेंस के आवेदन आएंगे, उसे सीईओ आनलाइन देखेंगे। नियम पूरी करने वाले को वह लाइसेंस देंगे, साथ ही बोर्ड में भी नोट कराएंगे।

Must Read

अब ई-छावनी पोर्टल से मिलेगा ट्रेड लाइसेंस