Home Breaking News मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाएगा भारतीय मतदाता संघ

मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाएगा भारतीय मतदाता संघ

भारतीय मतदाता संघ की बुधवार को बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेरठ-बागपत के प्रत्येक गांव में मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। इसे लेकर संगठन के कार्यकताओं को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाएगा भारतीय मतदाता संघभारतीय मतदाता संघ द्वारा आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति मतदान है और यह एक प्रकार का दान है। इससे एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे समाज को लाभ मिलता है इसलिए सभी को अपने मत का प्रयोग कर देश को सशक्त बनाने के लिए बेहतर नेता चुनना चाहिए।
मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाएगा भारतीय मतदाता संघउन्होंने बताया कि संगठन द्वारा जनपद मेरठ-बागपत के प्रत्येक गांव में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए संगठन के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं जिसे लेकर सभी ब्लॉक अध्यक्षों को प्रभार सौंपा गया है। इस दौरान अमृत कश्यप, फौजी दीपक मलिक, वैध सुरेश कुमार, आजाद मलिक, सुधीर राणा, अमित पूनिया आदि रहे।

Must Read

मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाएगा भारतीय मतदाता संघ