यह है मामला

मोदीपुरम के पास स्थित शिव नगर कालोनी निवासी यशपाल, जगत सिंह, हेम सिंह और धर्मपाल सैनी आदि ने बताया कि कालोनी के सामने ही एक खेत है। कालोनी और खेत के बीच में करीब 35 साल पुरानी खड़ंजे की सड़क है। जहां से तीन दर्जन मकान और दुकानदारों के आने जाने का मुख्य मार्ग है। आरोप है कि खेत स्वामी ने अपने खेत की जमीन आधे खड़ंजे की सड़क तक बताते हुए बीच में सीमेंट के पिलर गाढ़ गए। खेत स्वामी से विरोध किया तो धमकी दी गई। क्षेत्रवासियों ने खेत स्वामी से खेत का रकबा तहसील स्तर नपबाने के बाद पिलर लगाए, मगर खेत स्वामी इसके लिए तैयार नहीं है। जिसक बाद पीड़ितों ने प्रकरण की लिखित शिकायत डीएम कार्यालय में 25 नवंबर को की, मगर कुछ नहीं हुआ। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई।