Home Breaking News मेरठ में पल्हेड़ा फ्लाईओवर ने जाम और प्रदूषण को दी रफ्तार, यह...

मेरठ में पल्हेड़ा फ्लाईओवर ने जाम और प्रदूषण को दी रफ्तार, यह है मामला

मेरठ के एनएच-58 हाईवे पर स्थित पल्हेड़ा निर्माणाधीन फ्लाईओवर ने एक तरफ जहां हर रोज जाम में बढ़ोतरी की है, वही निर्माण कार्य की वजह से लगातार प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है। दोनों ही स्तर से क्षेत्रीय नागरिक और हाईवे पर चलने वाले राहगीर परेशान है। लोग जल्द ही जाम और निर्माण कार्य के निपटारे की अपील कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने एनएचएआई के दफ्तर में अधिकारियों से निर्माण कार्य को जल्द समाप्त करने की मांग की है।मेरठ में पल्हेड़ा फ्लाईओवर ने जाम और प्रदूषण को दी रफ्तार, यह है मामलानेशनल हाईवे-58 पर परतापुर से मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा तक करीब 80 किलोमीटर के बीच एनएचएआई विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य करा रहा है। जिनमें अंडरपास फ्लाईओवर, सर्विस लेन फ्लाईओवर फुट ओवर ब्रिज और नाले आदि प्रकार के निर्माण कार्य शामिल है। इनमें पल्हेड़ा कट पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर करीब एक वर्ष से निर्माण कार्य चल रहा है। जिस वजह से मिट्टी, रेत औऱ सीमेंट आदि सड़क और फ्लाईओवर की जगह पर गिरी हुई है।
मेरठ में पल्हेड़ा फ्लाईओवर ने जाम और प्रदूषण को दी रफ्तार, यह है मामला
हाईवे पर गाड़ियों के निकलने और तेज हवा के चलने से मिट्टी, रेत हवा में उड़ते हैं, जिस वजह से वायु प्रदूषण फैल रहा है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जब एनएचआई को नोटिस सोंपा तो निर्माणाधीन वाली जगह पर एनएचआई ने पानी के छिड़काव किया। इसके अलावा पल्हेड़ा फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर दोनों तरफ भीषण जाम लगता है।

Must Read

मेरठ में पल्हेड़ा फ्लाईओवर ने जाम और प्रदूषण को दी रफ्तार, यह है मामला