Home Breaking News मेरठ में नहीं जलेगी पराली, प्रदूषण भी रुकेगा, ऐसे काम करेगी ट्रेस...

मेरठ में नहीं जलेगी पराली, प्रदूषण भी रुकेगा, ऐसे काम करेगी ट्रेस मल्चर मशीन

मेरठ में नहीं जलेगी पराली, प्रदूषण भी रुकेगा, ऐसे काम करेगी ट्रेस मल्चर मशीन

जिले के किसानों ने गन्ना अवशेष पराली के प्रबंधन को समझते हुए ट्रेस मल्चर मशीन से खेतों में ही मल्चिंग करना शुरू कर दिया है। गन्ने के अवशेष या सूखी पत्तियों को जलाने की बजाय उन्हें खेतों में ही ट्रेस मल्चर मशीन से मल्चिंग किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण प्रदूषण रोकने के साथ खेत की उर्वरा क्षमता भी बढ़ेूगी। गन्ना विभाग की इस पहल ने गन्ना किसानों को पराली के प्रदूषण से बचाने का कार्य किया है। प्रदेश की सभी 126 सहकारी गन्ना एवं चीनी मिल समितियों में फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की गई है। इसमें मेरठ की छह समितियों को भी ट्रेस मल्चर मशीनें प्राप्त हुई हैं।मेरठ में नहीं जलेगी पराली, प्रदूषण भी रुकेगा, ऐसे काम करेगी ट्रेस मल्चर मशीनउप गन्ना आयुक्त मेरठ राजेश मिश्र ने बताया कि गन्ना विभाग ने फसल अवशेष प्रबंधन से उत्पादकता में वृद्धि के साथ प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की पहल शुरू की है। गन्ना किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि वह गन्ने की सूखी पत्ती जलाने की बजाय उसका उपयोग भूमि में ही उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए करें। इसके लिए गन्ना विभाग की ओर से प्रदेश की सभी 126 सहकारी गन्ना एवं चीनी मिल समितियों में फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की गई है। इसमें प्रत्येक गन्ना समिति को दो ट्रेस मल्चर मशीनें सौंपी गई हैं। इस तरह से मेरठ की छह गन्ना समितियों में कुल 12 ट्रेस मल्चर मशीनें प्राप्त हुई हैं।

Must Read

मेरठ में नहीं जलेगी पराली, प्रदूषण भी रुकेगा, ऐसे काम करेगी ट्रेस मल्चर मशीन