Home Breaking News स्कूलों में पूरी फीस वसूली पर अभिभावकों का हल्लाबोल : गाजियाबाद में...

स्कूलों में पूरी फीस वसूली पर अभिभावकों का हल्लाबोल : गाजियाबाद में डेढ़ साल से 206 सीबीएसई स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई देकर वसूल रहे हैं पूरी फीस

स्कूलों में पूरी फीस वसूली पर अभिभावकों का हल्लाबोल : गाजियाबाद में डेढ़ साल से 206 सीबीएसई स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई देकर वसूल रहे हैं पूरी फीस
कोरोना जैसी महामारी के दौरान यूपी के गाजियाबाद जिले से लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों में फीस तय करने की बड़ी मांग उठी है. गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने कहा है कि स्कूलों में फीस ऑनलाइन क्लास के हिसाब से तय की जाए. अगर ऐसा होता है तो दो लाख से ज्यादा बच्चों के माता-पिता को बड़ी राहत मिल सकती है.

जानिए स्कूलों में सुविधाओं की सच्चाई

  1. क्लास रूम स्टडी – बंद
  2. पुस्तकालय – उपयोग नहीं किया गया
  3. कंप्यूटर – इस्तेमाल नहीं किया गया
  4. लैब और उपकरण – इस्तेमाल नहीं किया गया
  5. खेल के मैदान – इस्तेमाल नहीं किया गया
  6. बिजली – उपयोग नहीं किया गया
  7. पानी – इस्तेमाल नहीं किया गया
  8. एयर कंडीशन – इस्तेमाल नहीं किया गया
  9. खेल गतिविधि – बंद
  10. परिवहन – उपयोग नहीं किया गया

ऑनलाइन शिक्षा में माता-पिता का खर्च

  • इंटरनेट का उपयोग
  • लैपटॉप / टैब / मोबाइल
  • स्टडी टेबल चेयर

निजी स्कूलों ने किया

  • शिक्षकों को नौकरी से निकाला – 50 प्रतिशत
  • अन्य कर्मचारियों को निकाल दिया – 50 प्रतिशत
  • शिक्षकों/कर्मचारियों का वेतन – 50 से 60 प्रतिशत दिया गया
गाजियाबाद में पूरी फीस वसूली के खिलाफ पेरेंट्स ने डीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। - Dainik Bhaskar

अभिभावक संघ प्रतिदिन दे रहा ज्ञापन
गाजियाबाद में 206 सीबीएसई स्कूल हैं। इनमें करीब दो लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि स्कूल डेढ़ साल से बंद हैं. ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों को आधी-अधूरी शिक्षा मिल रही है, जबकि स्कूल पूरी फीस वसूल रहे हैं। यह गलत है। फीस भी बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के हिसाब से तय की जाए। उन्होंने कहा, हम इस आवाज को आगे बढ़ाने के लिए लगातार अधिकारियों और नेताओं को ज्ञापन दे रहे हैं. शुक्रवार को डीएम कार्यालय में अभिभावकों की ओर से एक ज्ञापन भी दिया गया है.

डीआईओएस ने कहा- सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन से बात करेंगे
गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि फीस निर्धारण को लेकर अभिभावक संघ ने उन्हें ज्ञापन दिया है. इस मामले पर जल्द ही उच्च अधिकारियों और सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के साथ चर्चा की जाएगी।

स्कूलों में पूरी फीस वसूली पर अभिभावकों का हल्लाबोल : गाजियाबाद में डेढ़ साल से 206 सीबीएसई स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई देकर वसूल रहे हैं पूरी फीस
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

स्कूलों में पूरी फीस वसूली पर अभिभावकों का हल्लाबोल : गाजियाबाद में डेढ़ साल से 206 सीबीएसई स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई देकर वसूल रहे हैं पूरी फीस