Home Breaking News तीन दिन बंदी की सूचना पर बाजारों में दौड़े लोग

तीन दिन बंदी की सूचना पर बाजारों में दौड़े लोग

शहर में तीन दिन की बंदी की सूचना पर शुक्रवार को लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ पड़े। सबसे ज्यादा भीड़ किराना दुकानों व पेट्रोल पंपों पर नजर आई। रेडीमेड कपड़ों, मोबाइल की दुकानों में भी लोग दिखाई दिए। लोगों ने देर शाम तक खाद्यान्न व सब्जियों का भी घर में स्टाक कर लिया।

तीन दिन बंदी की सूचना पर बाजारों में दौड़े लोग

 

हिन्दुस्तान टीम शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे माधवपुरम सेक्टर-1 के मार्केट में पहुंची। किराना की दुकानों पर भीड़ नजर आई। लोग दुकानदारों को घर के खाद्यान्न के सामान का पर्चा दे रहे थे। इसके साथ खाद्यान्न के सामानों पर दाल, चीनी व मसालों पर दाम में वृद्धि की भी बात सामने आई। यह वृद्धि किराना दुकानदारों ने अपने स्तर से की है लेकिन किसी ने भी बढ़े हुए दामों का विरोध नहीं किया।

माधवपुरम में सब्जियों की दुकानों और ठेलों से सुबह 11 बजे तक सब्जियां बिक चुकी थी। लोगों ने आलू, प्याज, टमाटर, अरबी, लहसुन समेत सब्जियां खरीदी। जिन दुकानदारों पर सब्जी बची, उन्होंने सब्जियों के रेट बढ़ा दिए। 25 रुपये किलो बिकने वाले आलू 30 रुपये में बिका। 50 से 60 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 70 रुपये किलो पहुंच गया। 20 की सवा किलो बिकने वाली प्याज 25 रुपये किलो बिकी। हरी सब्जियां तो दुकानदारों ने मुंह मांगे रेट पर बेचीं। फलों के ठेलों पर भी काफी भीड़ देखी गई।

Must Read

तीन दिन बंदी की सूचना पर बाजारों में दौड़े लोग