Home Breaking News पेट्रोल और डीजल चिंता समाप्त ! इन 2 इलेक्ट्रिक साइकिलों में करें...

पेट्रोल और डीजल चिंता समाप्त ! इन 2 इलेक्ट्रिक साइकिलों में करें 10 पैसे प्रति किलोमीटर में करें सफर, इलेक्ट्रिक साइकिलों बुकिंग शुरू

पेट्रोल और डीजल चिंता समाप्त ! इन 2 इलेक्ट्रिक साइकिलों में करें 10 पैसे प्रति किलोमीटर में करें सफर, इलेक्ट्रिक साइकिलों बुकिंग शुरूअभी हाल ही में नाहक मोटर्स (Nahak Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिलों को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इनकी डिलीवरी की भी शुरुआत कर दी है। भारतीय बाजार में गरूड़ (Garuda) इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, जिप्पी (Zippy) इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 33,499 रुपये है।Nahak Motors will start home delivery of its e-cycles, know how to book - Daily India

नाहक मोटर्स (Nahak Motors) ने अभी हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिलों को भारत में लॉन्च किया । अब कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक साइकिलों डिलीवरी भी शुरू कर दी है। भारतीय बाजार में गरूड़ (Garuda) इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 31,999 रुपये है। तो वहीं, जिप्पी (Zippy) इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 33,499 रुपये है। कंपनी की तरफ से इन इलेक्ट्रिक साइकिलों की पहले चरण में 2 जुलाई से 11 जुलाई 2021 के बीच में ऑनलाईन प्री-बुकिंग की जाएगी।Nahak Motors will start home delivery of its e-cycles, know how to book - Daily India

जिप्पी (Zippy) और गरूड़ (Garuda) इलेक्ट्रिक साइकिल में ग्राहकों को रिमुवेबल बैटरी, एलसीडी डिस्प्ले और पैडल सेंसर टेक्नोलाॅजी जैसे फीचर्स मिलेंगे।इन इलेक्ट्रित साइकिल को ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रीबुक कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर दिए फॉर्म को भर कर ग्राहक 2,999 रुपये की टेकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। बुक किए गए इलेक्ट्रिक साइकिल 13 जुलाई तक डिस्पैच कर दिए जाएंगे। कंपनी के मुताबिक इन इलेक्ट्रिक साइकिलों की 15 अगस्त तक ग्राहकों को होम डिलीवरी कर दी जाएगी।

कंपनी के अनुसार जिप्पी (Zippy) और गरूड़ (Garuda) इलेक्ट्रिक साइकिलों को खासतौर पर भारतीय कंडीशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इन इलेक्ट्रिक साइकिलों में लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे लगते हैं। इसका चार्जर घर में मौजूद आम पावर साॅकेट में आसानी से फिट हो जाता है। एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक साइकिलें 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं।Nahak Motors E-Cycles To Be Delivered To Your Doorstep; Bookings Open

जिप्पी (Zippy) और गरूड़ (Garuda) इलेक्ट्रिक साइकिलों में एलाॅय स्टील फ्रेम दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इन इलेक्ट्रिक साइकिलों पर ग्राहकों को भारी बचत होगी। कंपनी के दावे के मुताबिक इन इलेक्ट्रिक साइकलों को चलाने में ग्राहकों को करीब 10 पैसे प्रति किलोमीटर की कुल लागत आएगी। इन इलेक्ट्रिक साइकिलों को बैटरी और पैडल दोनों से ही चलाया जा सकता है। यानी, बैटरी खत्म होने पर आप इन्हें साधारण साइकिल की तरह भी चला सकते हैं।

 

पेट्रोल और डीजल चिंता समाप्त ! इन 2 इलेक्ट्रिक साइकिलों में करें 10 पैसे प्रति किलोमीटर में करें सफर, इलेक्ट्रिक साइकिलों बुकिंग शुरू
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

पेट्रोल और डीजल चिंता समाप्त ! इन 2 इलेक्ट्रिक साइकिलों में करें 10 पैसे प्रति किलोमीटर में करें सफर, इलेक्ट्रिक साइकिलों बुकिंग शुरू