सहोदय की ओर से सूचना मिली है कि मेरठ में तीन प्ले स्कूल बंद हो गए हैं। इसमें कुछ किराए के भवन में थे और कुछ में फीस नही आई। कोरोना को लेकर अभिभावकों के साथ छोटे स्कूलों के पास भी आर्थिक संकट गहराया हुआ है। सहोदय सचिव राहुल केसरवानी ने बताया कि आर्थिक संकट के चलते मेरठ में तीन प्ले स्कूल बंद हो चुके हैं। छोटे स्कूलों की स्थिति खराब है।
पब्लिक स्कूल अभिभावक संघ की मांग है कि कोविड-19 का खतरा समाप्त होने के बाद स्कूल खोला जाए और तीन से चार माह की फीस पूरी तरह से माफ की जाए। फीस मांगने के लिए अभिभावकों पर दबाव नहीं बनाया जाए, क्योंकि अभिभावकों के पास आर्थिक संकट है।
मांग करने वालों में संयोजक कपिल राज शर्मा एडवोकेट, अंकित गौतम, आशीष गुप्ता रहे। सभी ने सोशल दूरी का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
शैमरॉक लर्निंग स्टेप्स स्कूल ने कोरोना के चलते सत्र 2020-21 की छह माह का वार्षिक शुल्क माफ करने के साथ, मूल फीस में 10 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा निदेशक रजत गुप्ता ने बच्चों व उनके परिवार वालों के स्वस्थ्य रहने की प्रार्थना की है।