मारपीट में पुलिस ने तीन पकड़ेहापुड़,सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने धारा 147/332/353/224/225/504/34 भादवि से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया।आरोपी हापुड नगर के अलीनगर ईदगाह रोड के रिजवान, उस्मान व फुरकान हैं।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
Previous articleमतदाता जागरूकता बाइक रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडीNext articleवांछित चोर को चाकू सहित दबोचा
.
News Source: https://ehapurnews.com/police-caught-three-in-the-fight/